-दो पालियों में शामिल होंगे करीब 14 हजार कैंडिडेट्स

-प्रशासन और माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पूरी की तैयारी

>BAREILLY: टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) में करीब 14 हजार कैंडिडेट्स अपनी किस्मत आजमाएंगे। एग्जाम के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सीबीएसई के 11 और छह यूपी बोर्ड के कॉलेजेज को सेंटर बनाया है। इन सेंटर्स पर दो पालियों में एग्जाम होगा। हर सेंटर पर एक मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक तैनात रहेगा, जिसकी जिम्मेदारी परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से कराने की होगी।

17 सेंटर्स पर होगा एग्जाम

मंडे को एग्जाम दो पालियों में होगा। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी। इसमें जूनियर वर्ग में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स एग्जाम देंगे। वहीं, दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से शुरू होगी, जो शाम को साढ़े पांच बजे खत्म होगी। जिसमें प्राइमरी वर्ग में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स बैठेंगे। परीक्षा में कोई चूक न रहे, इसलिए जिला प्रशासन और माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। डीएम पंकज यादव के निर्देश पर डीआईओएस मुन्ने अली खां ने गुलाबराय मांटेसरी इंटर कॉलेज, एमबी इंटर कॉलेज, जीआईसी, जीजीआईसी और एसवी इंटर कॉलेज और सीबीएसई के सम्बद्ध 11 स्कूल्स समेत कुल 17 सेंटर्स बनाए हैं। जिन पर एक मजिस्ट्रेट और एक पर्यवेक्षक तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा एसडीएम रैंक के 16 जोनल मजिस्ट्रेट बनाए हैं। जिन पर परीक्षा की सुचिता को बनाए रखने की जिम्मेदारी होगी। डीआईओएस मुन्ने अली ने बताया सभी कैंडिडेट्स केवल प्रवेश पत्र लेकर जाएं। वहीं, 10 मिनट तक की देरी से आने कैंडिडेंट्स को ही एग्जाम में बैठने की अनुमति दी जाएगी।

फॉर योर इंफॉर्मेशन

पहली पाली में 9687 कैंडिडेट्स

दूसरी पाली में 4205 कैंडिडेट्स

पहली पाली का एग्जाम सुबह दस बजे से

दूसरी पाली का एग्जाम दिन में ढाई बजे से

एग्जाम के लिए बनाए गए हैं 15 सेंटर्स