शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा के सवालों पर दर्ज कराई आपत्तियां

अभ्यर्थियों ने परीक्षा नियामक की वेबसाइट पर भी की शिकायत

ALLAHABAD: सूबे में परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापकों के पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती 68500 की लिखित परीक्षा में आंसर की जारी होने के बाद पहले ही दिन सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आपत्तियां दर्ज करा दी। बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी भी रहे, जिन्होंने आंसर की जारी होने के पहले ही एक प्रश्न के कई सही आंसर होने को लेकर आपत्तियां दर्ज करायी है। अभ्यर्थियों की तरफ से तर्को के आधार पर आंसर को दिखाया गया है। इसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री में कौन सा समास होगा? अभ्यर्थियों की मानें तो इस प्रश्न के तीन आंसर ही होंगे। पहला इसमें कर्मधारय या तत्पुरुष या बहुब्रीहि तीनों ही आंसर सही होंगे। इसी प्रकार सुखार्त में संधि कौन सी है? अभ्यर्थियों का कहना है कि इसमें दीर्घ संधि व गुण संधि दोनों ही होगी।

दोपहर बाद जारी हुई आंसर की

पहली बार सूबे में परिषदीय स्कूलों के लिए शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के बाद बुधवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से आंसर की जारी की गई। आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों की तरफ से आपत्तियां दर्ज कराने का क्रम शुरू हो गया। शाम तक आपत्तियां ऑन लाइन दर्ज कराने वालों की संख्या हजारों में पहुंच गई। अब एक ही सवाल के एक से अधिक आंसर होने की स्थिति में नियामक संबंधित प्रश्नों के किस आंसर को सही मानेगी। इसे लेकर अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति है। हालांकि परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के अधिकारियों की माने तो सभी आपत्तियां आने के बाद ही निस्तारण को लेकर कोई फैसला हो सकेगा।