lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : राजकीय माध्यमिक विद्यालय के टीचर्स अब सात जून तक ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कई टीचर्स द्वारा त्रुटिपूर्ण आवेदन करने, अपूर्ण फॉर्म भरने, आवेदन पत्र निरस्त होने अथवा आवेदन भरने से वंचित होने की तमाम शिकायतें आने के बाद यह फैसला लिया है। ऑनलाइन आवेदन करने में दूसरी बार समय-सीमा बढ़ाई गयी है। इसके अलावा जल्द ही प्रधानाचार्यों के ट्रांसफर के लिए भी ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था शुरू करने की तैयारी है। इस बाबत माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने आदेश जारी कर दिए है।

शिक्षक भर्ती से जुड़े फर्जी मार्कशीट के तार

कई शिकायतें सामने आईं

दरअसल शिक्षा विभाग में उच्च स्तर पर ऑनलाइन आवेदन को लेकर कई शिकायतें सामने आई थी। कई स्थानों पर डीआईओएस द्वारा ही आवेदन निरस्त कर दिए गये थे। वहीं चुनाव की वजह से भी तमाम शिक्षक ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित रह गये थे। इसी वजह से डिप्टी सीएम ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए आवेदन की समय सीमा को बढ़ाकर टीचर्स को खासी राहत दी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि ऐसे शिक्षक जो पहले आवेदन कर चुके हैं और उन्हें लगता है कि फॉर्म में गड़बड़ी नहीं है, वह दोबारा आवेदन न करें। ऐसे टीचर्स जिनके फॉर्म में पहले त्रुटि हो गई थी, वह दोबारा दूसरे मोबाइल नंबर से अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए टीचर्स को वेबसाइट upsecgtt.upsdc.gov.in पर ट्रांसफर के लिए आवेदन करना होगा।

National News inextlive from India News Desk