नई दिल्ली (एएनआई)। टीचर्स डे एक अवसर है अपने उन शिक्षकों के प्रति प्रेम और सम्मान प्रदर्शित करने का जिन्होंने आपके जीवन पर गहरा असर डाला है। हम से हर कोई इस दिन को विशेष तरह से मनाने के बारे में सोचता है, लेकिन ऐसे उपहार के बारे में आपका क्या ख्याल है जो आपके टीचर्स को हमेशा आपकी याद दिलाता रहे। पेन और फूलों से इतर कुछ सोचते हैं जो टाइमलेस हो। उन्हें जो महसूस करने की आवश्यकता है वह अंतहीन प्यार है जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। बहरहाल हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे उपहारों के बारे में जो उनके लिए यादगार साबित होंगे।

Personalised A5 Journal

प्रत्येक टीचर के पास उन छात्रों से जुड़ी हजारों यादें होंगी, जिन्हें उन्होंने पढ़ाया या प्रशिक्षित किया है, तो क्यों न उन्हें उन सभी स्मृतियों को कलमबद्ध करने के लिए एक जर्नल गिफ्ट किया जाए। आप रिसाइकिल कागज से बना जर्नल उन्हें उपहारस्वरूप दे सकते हैं जिस पर उनका नाम छपा होगा, मैसी कॉर्नर जैसी वेबसाइट यह सुविधा प्रदान करती हैं।

teacher's day 2019: अपने फेवरेट टीचर को दें इन पांच में से एक गिफ्ट,वो हमेशा रखेंगे आपको याद

Personalised glass vase

बांस के पौधे के साथ जूट से लिपटा कांच का फूलदान एक खूबसूरत उपहार हो सकता है। फ़र्न एन पेटल्स जैसे कुछ विक्रेता इस तरह के गिफ्ट की सुविधा प्रदान करते हैं, जिन पर लाल / पीले धागे  से मैम/सर लिखा होता है। ये आपके टीचर के दरवाजे पर तीन घंटे के भीतर पूरे भारत में कहीं भी पहुंचाए जा सकते हैं।

teacher's day 2019: अपने फेवरेट टीचर को दें इन पांच में से एक गिफ्ट,वो हमेशा रखेंगे आपको याद

Instant film/ Polaroid camera

ये उन लोगों के लिए एकदम सही हैं जो तुरंत यादों को कैद कर लेना चाहते हैं। हालांकि, यहां ट्विस्ट यह है कि व्यक्ति यादों को पुराने तरीके से संजो रहा होगा न कि डिजिटली। किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर विभिन्न आकारों में उनकी फिल्मों के साथ पोलरॉइड कैमरे आसानी से उपलब्ध हैं।

teacher's day 2019: अपने फेवरेट टीचर को दें इन पांच में से एक गिफ्ट,वो हमेशा रखेंगे आपको यादWristwatch

एक घड़ी आपके टीचर के लिए टाइमलेस उपहार है। आप कीमत या ब्रांड के आधार पर फैंसी या सामान्य मगर खूबसूरत नजर आने वाली रिस्टवॉच गिफ्ट कर सकते हैं। इन्हें किसी रिटेल शॉप या किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

teacher's day 2019: अपने फेवरेट टीचर को दें इन पांच में से एक गिफ्ट,वो हमेशा रखेंगे आपको याद

E-reader

जब आप ई-रीडर उपहार में देते हैं, तो आपके शिक्षक को कहीं और से किताब लेने की चिंता नहीं करनी होगी। वे अपने पुरानी पसंदीदा और नई किताबें डाउनलोड कर सकते हैं जो एक बटन टच करते ही उनके सामने होंगी। इसे किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट से ऑर्डर कर सकते हैं।

teacher's day 2019: अपने फेवरेट टीचर को दें इन पांच में से एक गिफ्ट,वो हमेशा रखेंगे आपको याद

National News inextlive from India News Desk