Great honour for teachers

teachers day celebration


Allahabad: टीचर्स डे पर सिटी के स्कूलों में कई तरह के प्रोग्राम आर्गनाइज किए गए। रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कालेज के स्टूडेंट्स के लिए इस बार टीचर्स कुछ ज्यादा ही स्पेशल रहा। थर्सडे को स्कूल में प्रार्थना होने के बाद सभी क्लासेस में पढ़ाने का काम स्टूडेंट्स को सौंप दिया। इतना ही नहीं कालेज की सारी व्यवस्था भी एक दिन के लिए स्कूल के स्टूडेंट्स को दी गई। टीचर्स डे पर स्टूडेंट्स को मिले इस काम को उन्होंने बखूबी किया। इस दौरान कालेज के प्रिंसिपल अत्मानन्द सिंह ने स्टूडेंट्स के काम की जमकर तारीफ की और उन्हें बेहतर नेतृत्व करने के साथ ही अपना काम बेहतर ढंग से करने के लिए प्रोत्साहित किया। कालेज के अध्यक्ष और मैनेजर ने भी सभी टीचर्स को इस मौके पर बधाई दी.

Organise हुए cultural programme
महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में टीचर्स डे पर कई कल्चरल प्रोग्राम आर्गनाइज किए गए। स्कूल की प्रिंसिपल सुष्मिता कानूनगो ने प्रोग्राम की शुरुआत इंचार्जेस नीरजा सिंह, पद्मा पाण्डेय व विभा श्रीवास्तव के साथ दीप प्रज्जवलित किया। इसके बाद स्कूल के स्टूडेंट्स ने कई रंगारंग प्रोग्राम प्रजेंट किए। स्टूडेंट्स ने टीचर्स डे पर स्कूल की टीचर्स के लिए एक प्रतियोगिता आर्गनाइज की, जिसमें टीचर्स को दो मिनट के भीतर सबसे अधिक लड्डू खाना था। इसके साथ ही गुब्बारे को फोड़कर उसमें दिए गए चिट के हिसाब से परफार्म करने की प्रतियोगिता भी आर्गनाइज की गई. 

SBI ने बच्चों को गिफ्ट किया प्योर वाटर 
ईविंग क्रिश्चयन पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स द्वारा थर्सडे को स्कूल कैंपस में टीचर्स डे प्रोग्राम आर्गनाइज किया गया। इस मौके पर स्कूल के स्टूडेंंट्स ने कई रंगारंग प्रोग्राम प्रजेंट किए। उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की ओर से टीचर्स डे मनाया गया। टीचर्स डे पर एसबीआई ने बच्चों को प्योर वाटर का गिफ्ट दिया। एसबीआई की डीआरएम ब्रांच के मैनेजर केबी श्रीवास्तव ने एसबीआई की तरफ से केपी नर्सरी एंड जूनियर हाईस्कूल में वाटर प्यूरिफायर गिफ्ट किया है. 

Organise हुए cultural programme

महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में टीचर्स डे पर कई कल्चरल प्रोग्राम आर्गनाइज किए गए। स्कूल की प्रिंसिपल सुष्मिता कानूनगो ने प्रोग्राम की शुरुआत इंचार्जेस नीरजा सिंह, पद्मा पाण्डेय व विभा श्रीवास्तव के साथ दीप प्रज्जवलित किया। इसके बाद स्कूल के स्टूडेंट्स ने कई रंगारंग प्रोग्राम प्रजेंट किए। स्टूडेंट्स ने टीचर्स डे पर स्कूल की टीचर्स के लिए एक प्रतियोगिता आर्गनाइज की, जिसमें टीचर्स को दो मिनट के भीतर सबसे अधिक लड्डू खाना था। इसके साथ ही गुब्बारे को फोड़कर उसमें दिए गए चिट के हिसाब से परफार्म करने की प्रतियोगिता भी आर्गनाइज की गई. 

SBI ने बच्चों को गिफ्ट किया प्योर वाटर 

ईविंग क्रिश्चयन पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स द्वारा थर्सडे को स्कूल कैंपस में टीचर्स डे प्रोग्राम आर्गनाइज किया गया। इस मौके पर स्कूल के स्टूडेंंट्स ने कई रंगारंग प्रोग्राम प्रजेंट किए। उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की ओर से टीचर्स डे मनाया गया। टीचर्स डे पर एसबीआई ने बच्चों को प्योर वाटर का गिफ्ट दिया। एसबीआई की डीआरएम ब्रांच के मैनेजर केबी श्रीवास्तव ने एसबीआई की तरफ से केपी नर्सरी एंड जूनियर हाईस्कूल में वाटर प्यूरिफायर गिफ्ट किया है.