शिक्षक दिवस पर शिष्यों ने दिखाई गुरु के प्रति कृतज्ञता

ALLAHABAD: शिक्षक दिवस पर संस्कार व साहित्य की कुंभ नगरी गुरु के चरणों में नतमस्तक नजर आयी। शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता दिखाते हुए शिष्यों ने इस पर्व को उत्साह से सेलिब्रेट किया। शिक्षकों के सम्मान का सिलसिला चला। केसर विद्या पीठ इंटर कालेज में पूर्व प्रिंसिपल केवला शंकर सिंह व प्राध्यापक गुलाब सिंह, ललिता प्रसाद श्रीवास्तव को पूर्व कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी के मुख्य आतिथ्य में सम्मान से नवाजा गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक रमेश कुमार व सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने रिटायर्ड शिक्षकों को कार्यकाल में उत्कृष्ट कार्य पर सम्मानित किया। स्टूडेंट्स ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सरस्वती शिशु मंदिर सिविल लाइंस में मुख्य अतिथि जेएम काशीपति ने डॉ। राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज में प्रिंसिपल आत्मानंद सिंह ने स्टूडेंट्स को पूर्व राष्ट्रपति डॉ। सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी। शिवचरण दास कन्हैया लाल इंटर कालेज में शिक्षकों जीतलाल यादव, नरेन्द्र पाण्डेय, संजय सरकार, विश्वनाथ मिश्र, अभय सेठ, संध्या मेहरोत्रा, सुमिता को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ। संजय तिवारी रहे। प्रिंसिपल लालचन्द्र पाठक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। काली प्रसाद प्रशिक्षण महाविद्यालय में डॉ। शरद श्रीवास्तव ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामना दी। केन्द्रीय विद्यालय ओल्ड कैंट में पूर्व राष्ट्रपति डॉ। सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर स्कूल की प्रिंसिपल डॉ। शालिनी दीक्षित ने माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। 12वीं के स्टूडेंट्स ने स्कूल में शिक्षण कार्य संपादित किया। संगीत कुर्सी धावक प्रतियोगिता में अंजलि अवस्थी प्रथम स्थान पर रही। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक ने मम्फोर्डगंज शाखा के प्रबंधक व सहायक प्रबंधक शिप्रा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में विद्याभारती द्वारा संचालित सभी स्कूल के छात्र संसद के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। इस अवसर पर कई आयोजन हुए। प्राथमिक विद्यालय स्टैनली रोड में प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र कुशवाहा एवं अध्यापिका डॉ। रूबी ओझा ने स्टूडेंट्स को शिक्षक दिवस के बारे में विस्तार से बताया। बच्चों में फलों का वितरण किया गया।