सीएम ने टीचर्स को किया सम्मानित

पुरस्कृत होने वाले में जवाहर लाल नेहरू हाईस्कूल, पूर्णिया के प्रमोद कुमार जायसवाल, मुरलीधर हाईस्कूल, जहानाबाद के योगेंद्र प्रसाद, गांधी हाईस्कूल न्यू कॉलोनी, कटिहार के जवाहर लाल देव, मिडिल स्कूल बाजार टोली, जहानाबाद के राजीव कुमार रंजन, मिडिल स्कूल तेजाटोला, कटिहार क श्याम लाल रविदास, महुअवा बुनियादी शिक्षा सघन क्षेत्र वृंदावन चनपटिया, पूर्वी चंपारण के विनोद कुमार सिंह, मिडिल स्कूल दिग्घी, बथनाहा के बालेश्वर झा, गल्र्स मिडिल स्कूल टेंहटा, जहानाबाद के राजेश कुमार दास शामिल हैं।

स्कूल व इंस्टीट्यूट में भी धूमधाम

इस मौके पर विभिन्न इंस्टीट्यूट्स, स्कूल और कॉलेज में भी धूमधाम से टीचर्स डे को सेलिब्रेट किया गया। नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, अमहरा में टीचर्स डे सेलिब्रेशन किया गया। इस मौके पर इंस्टीट्यूट के सेक्रेटरी मदन मोहन सिंह ने कहा कि स्वच्छ समाज की स्थापना में शिक्षकों को अहम रोल है। इस मौके पर रजिस्ट्रार कृष्ण मुरारी, पवन कुमार, एपी सिंह, स्नेहा, आरके सिंह, राजीव रंजन, सर्वेश्वर कुमार उपस्थित थे। मैथम क्लासेज में स्टूडेंट्स ने टीचर्स के प्रति सम्मान और स्नेह दिखाया। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर जयराम सर ने कहा कि टीचर और स्टूडेंट के बीच परस्पर सामंजस्य होना जरूरी है। वहीं, पीयू के हिस्ट्री डिपार्टमेंट दरभंगा हाउस में एचओडी प्रशांत दत्त ने दीप प्रज्वलित कर सर्व पल्ली राधा कृष्णन की जयंती मनाई।

केक काटकर किया सेलिब्रेट

प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ ने रवींद्र भवन में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया। डिवाइन सेंट्रल स्कूल, खेमनीचक के स्टूडेंट्स ने टीचर्स को सम्मानित किया। पटना होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में प्रिंसिपल डॉ। वीरेंद्र शर्मा ने केक काटकर टीचर्स डे को सेलिब्रेट किया। शिवम क्लासेज, दीघा में डायरेक्टर डॉ। विमल नारायण आर्य ने सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर टीचर्स डे सेलिब्रेट किया। डिपार्टमेंट ऑफ मैथिली में टीचर्स डे सेलिब्रेट किया गया। उधर, पटना वीमेंस कॉलेज में टीचर्स डे के मौके पर कल्चर प्रोग्राम आयोजित किया गया। पीयू के दर्शन शास्त्र विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ। रंगनाथ प्रसाद दिवाकर ने डॉ। राधा कृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला।