विभाग को दुबारा मांगने पड़ रहे हैं आवेदन

पहले मांगे आवेदन तो मात्र 18 आए फॉर्म

फीरोजाबाद। परिषदीय स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई की योजना में गुरुजी की बेरुखी नजर आ रही है। अभी तक इन स्कूलों के लिए विभाग शिक्षकों का चयन नहीं कर सका है। विभाग द्वारा मांगे गए आवेदन के जवाब में दो दर्जन शिक्षक भी आगे नहीं आए हैं। इधर जल्द से जल्द इन स्कूलों को शुरु कर परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई का तोहफा देने की तैयारी में जुटे विभाग ने फिर से अंग्रेजी माध्यम से संचालित होने वाले स्कूलों के लिए शिक्षकों से आवेदन मांगे हैं।

शासन द्वारा परिषदीय स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से स्कूलों में पढ़ाई का पायलट प्रोजेक्ट शुरु किया गया है। इसके तहत फीरोजाबाद में भी दो अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की योजना है। इन स्कूलों को खोलने के लिए विभाग स्थान भी चयनित कर चुका है, लेकिन शिक्षक नहीं मिल रही है। इसके लिए विभाग ने अंग्रेजी से स्नातक करने वाले शिक्षकों के आवेदन मांगे थे, लेकिन विभाग द्वारा मांगे गए आवेदन के क्रम में मात्र डेढ़ दर्जन शिक्षकों ने ही आवेदन किए। विभाग को करीब 15 शिक्षकों की जरूरत है, ऐसे में विभाग ने एक बार फिर से विज्ञापन निकाल कर शिक्षकों को आवेदन का मौका दिया है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद का कहना है पिछली बार जब आवेदन मांगे तो मात्र 18 ही फॉर्म आए। 15 पदों के सापेक्ष यह आवेदन कम हैं, लिहाजा फिर से आवेदन मांगे गए हैं। शिक्षकों का चयन होते ही आवेदन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।