- अनियमित प्रमोशन लिस्ट का विरोध संडे को हुआ और मुखर

- सभी ब्लाक के रिक्त पदों को घोषित करने की मांग

- बीएसए ने अपडेटेड लिस्ट जारी किए जाने की दी जानकारी

<- अनियमित प्रमोशन लिस्ट का विरोध संडे को हुआ और मुखर

- सभी ब्लाक के रिक्त पदों को घोषित करने की मांग

- बीएसए ने अपडेटेड लिस्ट जारी किए जाने की दी जानकारी

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: बेसिक स्कूलों में शिक्षकों की पदोन्नति को लेकर चल रही रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। संडे को शिक्षक नेताओं का दल बीएसए व डीएम से मिला। दर्ज कराई आपत्ति। इस दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेता देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए राजकुमार से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति करने की मांग की। उधर शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से मिलकर पूरे मामले में सभी विकास खण्डों के रिक्त पदों को घोषित करने की मांग की।

शीघ्र जारी होगी अपडेटेड सीनियारिटी लिस्ट

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मेंबर्स से मुलाकात के बाद बीएसए ने शिक्षक नेताओं को बताया कि शीध्र ही अद्यतन वरिष्ठता सूची बनाने व जारी करने के लिए सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने शिक्षक संघ के मेंबर्स को आश्वासन दिया कि शिक्षामित्रों के पदस्थापन के उपरांत मार्च -अप्रैल में फिर से पदोन्नति सूची जारी कर पदोन्नति प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी। जिससे अधिक से अधिक शिक्षकों को लाभ होगा। उधर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल भी बीएसए से मिलकर अपना विरोध दर्ज कराया। मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधि मंडल ने रिक्त पदों के सापेक्ष बहुत कम की जा रही पदोन्नति का विरोध किया। इस दौरान उन्हें भी बीएसए ने शीघ्र ही वरिष्ठता की दूसरी सूची जारी किए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक नेता मौजूद रहे।