- जीआईसी के वरिष्ठ प्रवक्ताओं के प्रमोशन के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जारी किए आदेश

ALLAHABAD: सूबे के राजकीय इंटर कालेजों और उच्चीकृत राजकीय हाईस्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को जल्द ही प्रमोशन मिलने वाला है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों की पदोन्नति के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने की कवायद शुरू कर दी है। विभाग की तैयारी है कि जून में शिक्षकों को पदोन्नति दे दी जाए। जिससे जुलाई में स्कूल और इंटर कॉलेज खुलते ही प्रधानाचार्यो के खाली पदों पर नई तैनाती की प्रक्रिया पूरी की जा सके।

क्भ्00 शिक्षकों को मिलेगी सौगात

सूबे में इस समय राजकीय इंटर कालेजों व उच्चीकृत राजकीय हाईस्कूलों में वाइस प्रिंसिपल एवं प्रिंसिपल के लगभग क्भ्00 पद रिक्त हैं। जिन्हें विभागीय पदोन्नति के जरिए भरा जाना है। शिक्षक संगठन काफी समय से पदोन्नति प्रक्रिया को पूरी करने की मांग करते रहे हैं। जिसके बाद विभाग की ओर से रिक्त पदों पर पदोन्नति के लिए कवायद शुरू की गई है। राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ताओं को जिलेवार पदोन्नति देने की तैयारी है। इसके लिए वरिष्ठताक्रम के आधार पर जिलेवार सूची तैयार की जा रही है। विभाग की कोशिश है कि जून में वरिष्ठता सूची तैयार कर जुलाई में हाईस्कूल और इंटर कॉलेज खुलने के साथ ही पदोन्नत शिक्षकों को तैनाती दे दी जाए। निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों और संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पदोन्नति की पात्रता पूरी करने वाले शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को सूची भिजवाने में पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी प्रकार की विसंगति की शिकायत सामने न आए।