आगरा। बेसिक शिक्षा विभाग में गुरुवार से लागू होने जा रहे प्रेरणा एप के विरोध में मंगलवार को शिक्षकों ने कलक्ट्रेट में हुंकार भरी। धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। महिला शिक्षकों की निजता का उल्लंघन नहीं होने देने का ऐलान किया गया।

यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के बैनर तले शिक्षकों ने एमजी रोड पर जुलूस निकाला। जुलूस निकालते हुए वे कलक्ट्रेट पहुंचे और धरना दिया। करीब दो घंटे तक धूप व उमस में उन्होंने धरना दिया। महिला शिक्षकों ने प्रेरणा एप वापस लेने, पहले करो समस्याओं का समाधान, तब करना प्रेरणा एप का प्रावधान के नारे लगाए। यूटा के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि सरकार या प्रेरणा एप की व्यवस्था देने वाली एजेंसी पहले महिला शिक्षकों के फोटो के लीक नहीं होने व उनका दुरुपयोग नहीं होने की जिम्मेदारी ले, इसके बाद प्रेरणा एप की बात करे। उन्होंने लगातार आंदोलन जारी रखने और महिला शिक्षकों की निजता का उल्लंघन नहीं होने देने की बात कही।

यूटा के जिलाध्यक्ष केशव दीक्षित एवं जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि सरकार बिना एंड्रायड फोन दिए प्रेरणा एप डाउनलोड करने को दबाव बना रही है। इसे यूटा सहन नहीं करेगा। पहले शिक्षकों को मिड-डे मील वितरण, बीएलओ ड्यूटी व अन्य गैर-शिक्षण कार्यो से मुक्त करने के बाद स्कूल से सेल्फी की बात की जाए। शिक्षकों ने दूरदराज स्थित स्कूलों में नेटवर्क नहीं आने से सेल्फी भेजना संभव नहीं होने की बात कही। अंत में शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को नामित ज्ञापन एसीएम द्वितीय बीके गुप्ता को सौंपा

एमजी रोड पर रहे जाम के हालात

शिक्षकों ने 11:45 बजे धाकरान चौराहे से जुलूस शुरू किया। बैनर लेकर शिक्षक चल रहे थे। इससे एमजी रोड पर करीब आधा घंटे तक जाम के हालात रहे।

यह रहे मौजूद

बीपी बघेल, यादवेंद्र शर्मा, अशोक जादौन, धर्मेद्र चाहर, केके शर्मा, मनोज मुद्गल, चेतन शर्मा, रवि सिंघल, सुशील शर्मा, नीलम सिंह, संतोष राजपूत, प्रवेश शर्मा, नारायण हरि यादव, निर्विकार शर्मा, निधि श्रीवास्तव, जागृति, विजय कुमार, पूजा खंडेलवाल, डॉ। यशोयश, रजनीश कुमार, सुशील जायसवाल आदि मौजूद रहे।

प्रेरणा एप के विरोध में स्कूलों में तालाबंदी आज

-बीएसए ऑफिस पर संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले होगा प्रदर्शन

आगरा। बेसिक शिक्षा विभाग में पांच सितंबर से लागू होने जा रही प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षक बुधवार को स्कूलों में तालाबंदी कर सत्र परीक्षा का बहिष्कार करेंगे। संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले सुबह नौ बजे से बीएसए ऑफिस पर प्रदर्शन किया जाएगा। दोपहर में शिक्षक कलक्ट्रेट में डीएम को ज्ञापन सौंपेंगे।

बेसिक स्कूलों में लागू की जा रही प्रेरणा एप का विरोध शिक्षकों ने शुरू कर दिया है। वह पहले अपनी समस्याओं का समाधान, उसके बाद प्रेरणा एप लागू करने की मांग कर रहे हैं। शिक्षक संगठनों ने एकजुट होकर संयुक्त संघर्ष समिति बनाई है। इसमें राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन और उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ शामिल हैं। संयुक्त संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी वीरेंद्र सिंह छौंकर ने शिक्षकों से सुबह नौ बजे बीएसए ऑफिस पहुंचने की अपील की है।