- मॉर्डन टेक्नोलॉजी से लैस होंगे विकासनगर व सेलाकुई के छह स्कूल

- एसी क्लासेज में पढ़ेंगे बच्चे, बेहतर होगा पठन-पाठन का तरीका

VIKASNAGAR: पछुवादून के छह स्कूलों के दिन बदलने वाले हैं। शिक्षा महकमे ने छह स्कूलों के मॉर्डनाइजेशन की योजना बनाई है। इन स्कूलों में की एसी क्लासेज में बच्चे अत्याधुनिक तरीकों से पढ़ाई करते नजर आएंगे। सरकारी स्कूलों में तेजी से गिरती छात्र संख्या को देखते हुए विभाग ने इनकी कायापलट करने की योजना तैयार की है। विभाग को बजट का इंतजार है, बजट मिलते ही ये स्कूल मॉर्डन स्कूलों में तब्दील हो जाएंगे।

बजट का है इंतजार

बदहाल शिक्षा व्यवस्था के चलते सरकारी स्कूल तेजी से खाली होते जा रहे हैं। सैकड़ों सरकारी स्कूलों में छात्रसंख्या शून्य तक पहुंच चुकी है। ऐसे में सरकारी स्कूलों की साख बचाने के लिए शिक्षा महकमा अब हाथ पैर मार रहा है। पछवादून में शिक्षा विभाग ने छह स्कलों को मॉर्डन स्कूलों में तब्दील करने की योजना बनाई है। योजना के तहत विकासनगर व सहसपुर के तीन-तीन स्कूलों का मॉर्डनाइजेशन किया जाएगा। इन स्कूलों में छात्र-छात्राओं को एसी क्लासेज, स्मार्ट क्लासेज, कंप्यूटर, फर्नीचर समेत आधुनिक शिक्षा के संसाधन मुहैया करवाए जाएंगे। हालांकि इन स्कूलों में नए शिक्षकों की तैनाती न कर पहले से ही तैनात शिक्षक ही पूरी व्यवस्था देखेंगे। उप शिक्षाधिकारी पंकज शर्मा के अनुसार इस संबंध में संबंधित स्कूलों को सूचना दे दी गई है, बजट आवंटित होते ही सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

इन स्कूलों का होगा कायापलट

विकासनगर ब्लॉक: राजकीय जूहा। स्कूल सभावाला, राप्रावि मटक माजरी, राप्रावि डाकपत्थर।

सहसपुर ब्लॉक: राजकीय जूहा स्कूल तेलपुरा, राप्रावि सेलाकुई, राप्रावि भाऊवाला।