लंदन (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने यूएई और ओमान में आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया के कोच पद से हटने के संकेत दे दिए हैं। शास्त्री ने हाल ही में लंदन में अपनी नई किताब लॉन्च की थी। हालांकि उसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई क्योंकि द ओवल में चौथे टेस्ट से दो दिन पहले रवि सहयोगी स्टाफ के साथ कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। शास्त्री ने शनिवार को कोच पद छोड़ने की संभावनाओं पर कहा, "मैं ऐसा इसलिए मानता हूं क्योंकि मैंने वह सब हासिल कर लिया है जो मैं चाहता था।'

शास्त्री बोले, सबकुछ देख लिया
शास्त्री ने आगे कहा, "पांच साल भारतीय टीम को मैंने नंबर 1 पर देखा। हम ऑस्ट्रेलिया में दो बार जीते और इंग्लैंड भी जीत के करीब था। मैंने इस गर्मी की शुरुआत में माइकल एथरटन से बात की और कहा 'मेरे लिए, यह आखिरी है। ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना और कोविड के समय में इंग्लैंड में जीत हासिल करना बड़ी बात है। हम इंग्लैंड से 2-1 से आगे हैं और जिस तरह से हम लॉर्ड्स और ओवल में खेले, वह विशेष था।' शास्त्री ने द गार्जियन से कहा, "हमने दुनिया के हर देश को व्हाॅइट बाॅल क्रिकेट में हराया है। अब (टी 20) विश्व कप चुनौती है, अगर यह जीत जाते हैं तो कुछ नहीं बचा रहेगा।'

कोहली भी छोड़ रहे कप्तानी
शास्त्री के साथ-साथ कोहली भी वर्ल्डकप के बाद बतौर कप्तान इस्तीफा दे रहे हैं। हालांकि विराट वनडे और टेस्ट में कप्तानी करते रहेंगे मगर टी-20 क्रिकेट में उनकी यह आखिरी परीक्षा है। कोहली ने ट्वीटर पर अपने फैसले के बारे में बताया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट ने कहा कि वे तीनों फार्मेट में खेलने के लिए खुद को स्पेस देना चाहते हैं। कोहली ने अपने बयान में कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम से खेलने तथा उसका कप्तान होने पर वे अपने आपको भाग्यशाली समझते हैं। उनका कहना था कि अपनी क्षमता के साथ उन्होंने टीम को लीड किया। अपना समर्थन तथा सहयोग करने के लिए उन्होंने टीम के सदस्यों का धन्यवाद किया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk