लेना है तीन साल पुराना बदला

इस टेस्ट सीरीज से भारतीय क्रिकेट टीम को 2011 में इंग्लैंड से मिली हार का बदला लेना होगा. इंडियन टीम वर्ल्डकप जीतने के तुरंत बाद इंग्लैंड दौरे पर गई थी और 0-4 की शर्मनाक हार के साथ देश वापस आई थी. इसके साथ ही विदेशी धरती पर जीत के सूखे को भी खत्म करना होगा.

नए चेहरों के साथ होगी टीम इंडिया

इस बार इंडियन टीम कई नए चेहरों के साथ उतरने जा रही है. इनमें से कई तो ऐसे होंगे जो पहली बार इंग्लैंड में खेलेंगे. इसमें इंग्लैंड के साथ हुई पिछली सीरीज के प्लेयर्स सिर्फ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर और इशांत शर्मा होंगे.

कौन करेगा कमाल

अगर यंग प्लेयर्स की बात की जाए तो सबसे ज्यादा उम्मीदें तो विराट कोहली से ही हैं. इसके साथ ही शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे से भी काफी उम्मीदें हैं.

मुकाबला होगा बराबर का

अगर इस सीरीज में इंडिया की तरफ से सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ जैसे महान प्लेयर्स नहीं खेल रहे हैं तो इंग्लैंड टीम में भी पिछली सीरीज में इंडिया की हालत खराब करने वाले प्लेयर्स में से केविन पीटरसन, ग्रीम स्वान और एंड्रयू स्ट्रॉस नहीं हैं. हालांकि कुक, इयान बेल और मैट प्रायर मौजूद हैं. इसके साथ ही इंडियन टीम सात तेज गेंदबाजों के साथ उतर रही है. गौरतलब है कि स्टेडियमों में ड्रेनेज सिस्टम बदलने की वजह से पिचों में बदलाव आ गया है. इसलिए इन पिचों पर गेंदबाजों को फायदा मिलने की उम्मीद है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk