पहले दिन ही सिमटा भारत

घातक बल्लेबाजी के लिए जानी जाने वाली टीम इंडिया इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी के आगे ताश के पत्तो की तरह ढह गई. आखिरी मैच के पहले दिन में भारतीय टीम सिर्फ 148 रन बनाकर आउट हो गई. इसके बाद इंग्लैंड ने खेलते हुए बिना विकेट खोए हुए 62 रन बनाए. इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय इंडियन टारगेट से 86 रन दूर है. गौरतलब है कि इंग्लैंड टीम ने अभी एक भी विकेट नही खोया है और कप्तान कुक एवं सैम रॉबसन क्रीच पर मौजूद हैं.

धोनी ने की पूरी कोशिश

मैच के पहले दिन में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पूरी कोशिश करते हुए 82 रन बनाए. लेकिन एक छोर से टीम इंडिया के विकेट गिरते रहे और भारतीय टीम अंतिम टेस्ट के पहले दिन में 148 रनों पर ढेर हो गई. धोनी ने मैच के पहले दिन में 140 बॉल्स का सामना करते हुए 15 चौकों एवं 1 छक्के की मदद से 82 रन बनाए. हालांकि टीम इंडिया से इशांत शर्मा ने भी धोनी का साथ दिया और 58 रनों की पार्टनरशिप की. धोनी और इशांत शर्मा की वजह से टीम इंडिया इस स्कोर तक पहुंच सकी वरना टीम इंडिया के 9 विकेट सिर्फ 90 रनों पर गिर गए थे.

तेज गेंदबाजी से हारी इंडिया

टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी का सामना नही कर सकी. मैच के शुरूआती दौर में जेम्स एंडरसन ने 51 रन पर दो विकेट झटके, ब्रॉड ने 27 रनों पर दो विकेट झटके, क्रिस जार्डन ने 32 रन पर तीन विकेट और क्रिस वोक्स को 30 रनों पर तीन विकेट मिले.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk