नई दिल्ली (एएनआई)। साउथेम्प्टन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पूरा होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को यूके में बायो बबल से 20 दिन का ब्रेक मिलेगा। सभी क्रिकेटर्स 24 जून को बायो बबल से बाहर आएंगे। फिर 14 जुलाई तक वह घूम-फिर सकते हैं। उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उन्हें बायो बबल में वापस लौटना होगा। एएनआई से बात करते हुए, टीम प्रबंधन के घटनाक्रम के बारे में सूत्रों ने कहा कि यह एक स्वागत योग्य ब्रेक होगा क्योंकि टीम को न केवल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बुलबुले में समय बिताना होगा, बल्कि सीधे आईपीएल बुलबुले में भी कदम रखना होगा।

20 दिन का मिलेगा ब्रेक
सूत्र ने कहा, "ग्रुप 24 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल के बाद ब्रेक के लिए रवाना होगा और फिर 14 जुलाई के आसपास फिर से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए फिर से इकट्ठा होंगे जो 4 अगस्त से शुरू हो रहा है।" यह पूछे जाने पर कि क्या इसका मतलब है कि क्रिकेटर्स किसी ऐसी जगह जा सकते हैं, जहां कम या एक भी नहीं कोविड​​​​-19 मामले हैं, तो सूत्र ने कहा कि बायो बबल में छूट सिर्फ यूके तक ही सीमित रखी जाएगी, ताकि ब्रेक के बाद फिर से इकठ्ठा होने में कोई समस्या न हो।

यूके तक ही सीमित रहेगी छूट
टीम इंडिया से जुड़े सूत्र ने आगे बताया, "देखो, यह आसान है। लड़कों को स्विच ऑफ और आराम करने की जरूरत है, लेकिन हम इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि COVID-19 अभी भी पूरी तरह से नहीं गया है। इसलिए, यात्रा की योजना इस तरह से बनानी होगी कि लड़के और परिवार जो यूके में हैं, ब्रेक लेते समय कहीं न फंसें। कल्पना कीजिए कि किसी दूसरे देश में जा रहे हैं और फिर मामलों में अचानक वृद्धि के कारण उस स्थान पर यात्रा प्रतिबंध लग जाता है। आप नहीं चाहते कि आपके खिलाड़ी या उनके परिवार फंस जाएं। इसलिए, हम इसे यूके तक ही सीमित रख रहे हैं।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk