रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

भारत ने डरबन के ग्राउंड पर साउथ अफ्रीका के साथ 26 सालों में 7 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया को 6 मैचों में हार मिली हैं और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के पास आज इस रिकॉर्ड को तोड़ने का पूरा मौका है। अगर भारतीय टीम इस मैच को जीतती है, तो वे एक साथ दो बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकती है। पहले तो टीम इंडिया पहली बार उस ग्राउंड पर मैच जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाएगी और दूसरा वनडे मैच में टॉप रैंकिंग हासिल करेगी।

indvssa: पहले odi में इन वातों का पड़ेगा असर,तोड़ सकती है टीम इंडिया हार का सिलसिला

भारत के पक्ष में जाती है ये बातें

बता दें कि अगर टीम इंडिया यह सीरीज जीत लेती है तो यह उसकी लगातार नौंवी सीरीज जीत होगी। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां पिच अभी भूरी दिख रही है और डरबन में बारिश भी हुई है। गुरुवार को भी वहां बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। ऐसे में देखना यह है कि भारत कितने स्पिनरों के साथ मैदान में उतरता है। अगर एक स्पिनर फाइनल इलेवन में शामिल किया जाता है तो उसमें कुलदीप यादव को पहले सेलेक्ट किया जा सकता है, ताकि वह डेविड मिलर और जेपी डुमिनी जैसे बल्लेबाजों पर अंकुश लगा सकें।

indvssa: पहले odi में इन वातों का पड़ेगा असर,तोड़ सकती है टीम इंडिया हार का सिलसिला

साउथ अफ्रीका का हाल

दक्षिण अफ्रीका भी इस सीरीज पर जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी। बहरहाल, टीम को मैदान में पहले तीन मैचों में एबी डिविलियर्स के बिना ही उतरना पड़ेगा, क्योंकि उनकी अंगुली चोटिल है। अनुमान है कि उनकी जगह बल्लेबाज खायलिहले जोंडो इस मैच में खेल सकते हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका स्पिनर इमरान ताहिर को लेकर मैदान में उतर सकता है।

भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मुहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।

साउथ अफ्रीका टीम

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डि कॉक जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, एडेन मार्करैम, डेविड मिलर, मोर्नी मोर्केल, क्रिस मौरिस, लुंगी नगिदी, एंडिले फेलुक्वायो, कैगीसो रबादा, तबरेज शम्सी, खायलिहले जोंडो।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk