-केंद्र से आई 3 टीमें स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत सफाई का कर रही सर्वेक्षण, साफ-सफाई, शौचालय आदि का निरीक्षण

kanpur@inext.co.in

KANPUR : कानपुर में स्वच्छ सर्वेक्षण 23 जनवरी को शुरू हो चुका है। केंद्र से आई 3 टीमें कानपुर के कोने-कोने में स्वच्छता का सर्वे कर रही हैं। ट्यूजडे को टीम ने फूलबाग, कंपनी बाग, नौबस्ता, घंटाघर सहित विभिन्न इलाकों में साफ-सफाई और शौचालय का निरीक्षण किया। टीमों ने दीवारों में की गई पेंटिंग को भी देखा। इसके साथ ही टीम ने स्थानीय लोगों से स्वच्छता सर्वे संबंधी सवाल भी किए। टीम फोटो खींचकर सीधे ऑनलाइन फीडिंग और रिपोर्ट टीम द्वारा सबमिट कर रही है। टीम के कानपुर में होने के चलते नगर निगम द्वारा सभी जोनों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। सभी सफाई कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक दशा में अपनी बीट से गायब न हो। कम्यूनिटी टॉयलेट की प्रतिदिन सफाई पर विशेष निगरानी रखी जाए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा। अमित सिंह ने बताया कि टीमें लगातार सर्वे कर रही हैं।