मुंबई (ब्यूरो)। इन दिनों अलग-अलग क्षेत्रों की प्रसिद्ध हस्तियों को लेकर बॉयोपिक बनने का प्रचलन बढ़ रहा है, तो ऐसे में माना जा रहा था कि मलाला यूसुफजई पर भी फिल्म जरूर बनेगी। मलाला के जन्मदिन (12 जुलाई) के मौके पर उनकी बॉयोपिक फिल्म 'गुल मकई' का टीजर लांच किया गया। 
अमजद खान ने किया निर्माण
इंटरनेट पर लांच हुए इस टीजर को देखने वालों की गिनती चंद घंटों में ही लाखों में पंहुच गई। इस फिल्म का निर्माण संजय सिंह और प्रीति विजय जाजू ने मिलकर किया है, जबकि निर्देशन की कमान अमजद खान ने की है। फिल्म में मलाला की भूमिका को एक्ट्रेस रीमा शेख ने निभाया है। 
साल के अंत तक रिलीज होगी फिल्म 
फिल्म में दिवंगत ओमपुरी के अलावा दिव्या दत्ता और अतुल कुलकर्णी भी नजर आएंगे। कश्मीर घाटी और गुजरात के भुज में फिल्म की शूटिंग की गई है। फिल्म की एडिटिंग का काम शुरू हुआ है। इसके बाद फिल्म की रिलीज डेट तय की जाएगी। इस साल के अंत तक इसे रिलीज किया जा सकता है। 2014 में भारत के कैलाश सत्यार्थी के साथ मलाला को नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

मुंबई (ब्यूरो)। इन दिनों अलग-अलग क्षेत्रों की प्रसिद्ध हस्तियों को लेकर बॉयोपिक बनने का प्रचलन बढ़ रहा है, तो ऐसे में माना जा रहा था कि मलाला यूसुफजई पर भी फिल्म जरूर बनेगी। मलाला के जन्मदिन (12 जुलाई) के मौके पर उनकी बॉयोपिक फिल्म 'गुल मकई' का टीजर लांच किया गया। 

अमजद खान ने किया निर्माण

इंटरनेट पर लांच हुए इस टीजर को देखने वालों की गिनती चंद घंटों में ही लाखों में पंहुच गई। इस फिल्म का निर्माण संजय सिंह और प्रीति विजय जाजू ने मिलकर किया है, जबकि निर्देशन की कमान अमजद खान ने की है। फिल्म में मलाला की भूमिका को एक्ट्रेस रीमा शेख ने निभाया है। 

साल के अंत तक रिलीज होगी फिल्म 

फिल्म में दिवंगत ओमपुरी के अलावा दिव्या दत्ता और अतुल कुलकर्णी भी नजर आएंगे। कश्मीर घाटी और गुजरात के भुज में फिल्म की शूटिंग की गई है। फिल्म की एडिटिंग का काम शुरू हुआ है। इसके बाद फिल्म की रिलीज डेट तय की जाएगी। इस साल के अंत तक इसे रिलीज किया जा सकता है। 2014 में भारत के कैलाश सत्यार्थी के साथ मलाला को नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

ये भी पढ़ें: भारत में जल्द सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगी मलाला की बॉयोपिक, जारी हुआ पोस्टर


Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk