एमएस वर्ड की तरह टेक्स्ट को बना सकेंगे स्टाइलिश
व्हाट्सएप्प के इस नए फीचर के साथ आप यहां वर्ड टाइपिंग साफ्टवेयर की तरह अपने टेक्स्ट को स्टाइलिश बना सकते हैं। टेक्स्ट को बोल्ड करने की सुविधा तो व्हाट्सएप्प ने पहले ही दे दी थी, लेकिन अब आप कॉमन टाइपिंग साफ्टवेयर की तरह टेक्स्ट को सलेक्ट करके उसे बोल्ड, इटैलिक, स्ट्राइकथ्रू और उसका कलर चेंज कर सकते हैं। टेक्स्ट को सलेक्ट करते ही व्हाट्सएप्प के हेडर पर या पॉपअप में सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। व्हाट्सएप्प पर ये नए सारे फीचर यूज करने के लिए आपको एप्प स्टोर से इसका नया वर्जन 2.71.251 इंस्टॉल करना होगा।

व्हाट्सएप्प का यह नया फीचर आपको बना देगा बोल्‍ड एण्‍ड स्‍मार्ट

 

मनपसंद इमोजी सर्च करना हुआ आसान
अभी तक व्हाट्सएप्प पर अपने पसंद की इमोजी और जिफ सर्च करने के लिए आपको काफी मशक्कत करनी पड़ती थी, लेकिन अब आप अपनी मनपसंद इमोजी भी टेक्स्ट टाइप करके सर्च कर सकते हैं।

व्हाट्सएप्प का यह नया फीचर आपको बना देगा बोल्‍ड एण्‍ड स्‍मार्ट


DSLR को भूल जाइए, इन पांच बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन को अपनाइए

 

GIPHY से धमाकेदार फनी GIF ढूंढकर भेजिए फटाफट
व्हाट्सएप्प पर मूड एण्ड मोमेंट के मुताबिक GIF खोजना इतना आसान कभी नहीं था। अब आप फेमस जिफ वेबसाइट GIPHY के द्वारा बेहतरीन और लेटेस्ट GIF इमेज खोजकर जब आप अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप पर पोस्ट करेंगे, तो लोग वाह कह उठेंगे।

व्हाट्सएप्प का यह नया फीचर आपको बना देगा बोल्‍ड एण्‍ड स्‍मार्ट

20 दिन तक चलती है इनकी बैटरी, ऐसे हैं दमदार बैटरी बैकअप वाले ये 5 स्मार्टफोन

Technology News inextlive from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk