- टेक्निकल एजुकेशन काउंसिल की तरफ से पॉलिटेक्निक कालेजों के लिए जारी किया गया एकेडमिक कैलेंडर

GORAKHPUR:

पॉलिटेक्निक कालेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को अब सम सेमेस्टर एग्जाम फेस करना पड़ेगा। इस एग्जाम के माध्यम से स्टूडेंट्स खुद की तैयारियों का आंकलन कर सकेंगे। वहीं इसके लिए टेक्निकल एजुकेशन काउंसिल ने न्यू एकेडमिक कैलेंडर सभी कालेजों के लिए जारी कर दिया है।

15 जनवरी से शुरू होंगी क्लासेज

बता दें, पालिटेक्निक कालेजों में डिप्लोमा इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए सम सेमेस्टर एग्जाम कराया जाएगा। इसके लिए टेक्निकल एजुकेशन काउंसिल ने पालिटेक्निक संस्थानों में मई में होने वाली सम सेमेस्टर एग्जामिनेशन कैलेंडर जारी किया है। इसके अनुसार एग्जाम के लिए 15 जनवरी से 8 मई तक क्लासेज भी चलेंगी। जिसमें स्टूडेंट्स को उनके ब्रांच से संबंधित सिलेबस की पढ़ाई कराई जाएगी। जबकि 20 फरवरी से 6 मार्च तक परीक्षा फार्म भरे जाएंगे। इसके लिए प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने संस्थानों को निर्देश जारी कर दिया है।

90 दिन क्लास करना होगा मस्ट

प्रत्येक सेमेस्टर में कम से कम 90 दिन की पढ़ाई अनिवार्य है। 15 जनवरी से 5 मई तक के सम सेमेस्टर में करीब 25 सार्वजनिक अवकाश होंगे।

ये है शेड्यूल

सम सेमेस्टर क्लास -15 जनवरी से 8 मई तक

परीक्षा फार्म और परीक्षा शुल्क -20 फरवरी से 6 मार्च

रोल नंबर एलॉटमेंट, नामावली - 20 मार्च से

ऑनलाइन एडमिट कार्ड -8 मार्च से एक मई तक

अंकों की ऑनलाइन फीडिंग - 9 मई से 30 मई तक

सम सेमेस्टर परीक्षा - 15 मई से 10 जून तक

प्रैक्टिकल एग्जाम शेड्यूल -11 से 30 जून तक