-वेतन का समय से भुगतान नहीं हुआ तो 12 को हड़ताल

-समय से भुगतान नहीं हुआ तो ऑक्सीजन सप्लाई ठप की चेतावनी

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से हुई मासूम बच्चों की मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि भुगतान में किए गए हिलाहवाली जारी है। जिला अस्पताल के पीडियाट्रिक आईसीयू में संविदा पर तैनात टेक्नीशियन व आपरेटर से पिछले छह माह से बिना वेतन के कार्य करवाया जा रहा है। अभी तक यह तय नहीं हो पाया कि इनको भुगतान कौन और कैसे करेगा। पीकू में तैनात टेक्नीशियन व आपरेटरों ने अपनी तंगहाली का हवाला देते हुए 12 सितंबर से हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है। अगर ऐसा हुआ तो पीकू में ऑक्सीजन की आपूर्ति ठप हो जाएगी, जिससे इंसेफेलाइटिस पीडि़तों के इलाज में भी दिक्कत आ जाएगी।

जिला अस्पताल के पीकू में टेक्नीशियन के रूप में अशोक तथा आपरेटर के पद पर दिलीप, अनिल, शरद व अमित की संविदा पर तैनाती की गई है। आपरेटर दिलीप ने बताया कि पहले इनकी तैनाती पुष्पा सेल्स के माध्यम से की गई थी। फरवरी 2017 में पुष्पा सेल्स की संविदा अवधि समाप्त हो गई। इसके बाद उत्पन्न स्थितियों के मद्देनजर महानिदेशक ने पत्र भेज कर टेक्नीशियन व आपरेटर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन या जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से रखने का पत्र भेजा। इसके बाद इन लोगों से कार्य लिया जाने लगा। कहा गया था कि मानदेय के आधार पर भुगतान किया जाएगा लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला। 15 जुलाई 2017 को इन लोगों को नयी एजेंसी आकृति के माध्यम से संविदा पर रखा गया।