फाइनली पांच बच्चे होंगे सेलेक्ट
सेंट जेवियर स्कूल से निकलने वाले हर स्कूली बच्चों के चेहरे पर कुछ ऐसी ही फीलिंग्स आ रही थी। संडे को आईआईटी गुवाहाटी की ओर से टेक्नोथनॉल-2012 आयोजित की गई थी। इस एग्जाम में नौवीं से 12वीं तक के करीब 1500 बच्चों ने हिस्सा लिया। टेक्नोथलॉन-आईआईटी गुवाहाटी की आयुषी बाजपेयी ने बताया कि नेशनल लेवल पर इस तरह के एग्जाम कंडक्ट किए जा रहे हैं। इनमें से टॉप-50 बच्चों को सेलेक्ट किया जाएगा, जिन्हें आईआईटी गुवाहाटी कैंपस बुलाया जाएगा। वहां इन्हें रोबोटिक्स इंजीनियरिंग की ट्रेनिंग का मौका मिलेगा। ट्रेनिंग के बाद इनमें से टॉप फाइव बच्चे सेलेक्ट होंगे, जिन्हें बाद में इंटरनेशनल लेवल के कांटेस्ट में भाग लेने का मौका मिलेगा। आयुषी ने बताया कि इसमें हर स्कूल के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय और आर्मी स्कूल के छात्रों के लिए कोई एंट्री फीस नहीं थी। इसके अलावा दूसरे स्कूलों के बच्चों के लिए प्रति छात्र 25 रुपए की एंट्री फीस थी। इस टेस्ट की खासियत यह है कि इसमें कपल्स की एंट्री होती है। टॉप-50 में कपल्स टीम का सेलेक्शन होना है। इस टेस्ट में बच्चों से लॉजिकल रीजनिंग, मेंटल एबिलिटी और आउट ऑफ वर्किंग इफिसिएंसी के क्वेश्चंस पूछे गए।

यह एग्जाम तो फन गेम टाइप से टेस्ट हुआ। मुझे तो रीजनिंग भी इंटरेस्टिंग लगा। देखते हैं कैसा रिजल्ट आता है?
अंकेश, इंटरनेशनल स्कूल.

इस एग्जाम को लेकर थोड़ा भी मेंटल प्रेशर नहीं था। कैसे भी हो, आईआईटी गुवाहाटी की रोबोटिक्स ट्रेनिंग में पार्टिसिपेट करना चाहती हूं।
नेहा, इंटरनेशनल स्कूल

यह टेस्ट इंटरेस्टिंग था। लॉजिकल रीजनिंग बहुत ही आसान था। मेंटल एबिलिटी में थोड़ी परेशानी हुई, पर ओवरऑल एग्जाम अच्छा गया।
शिवानी, इंटरनेशनल स्कूल।

मैंने फस्र्ट टाइम इस तरह के एग्जाम में पार्टिसिपेट किया है। मेरे लिए यह एक्साइटिंग रहा। मुझे आईआईटी कैम्पस में जाने की दिली इच्छा है।
दीवान, इंटरनेशनल स्कूल.