ह्यूस्टन (पीटीआई)अमेरिका में एक 14 साल के बच्चे पर प्रैंक का आरोप लगाया गया है। अधिकारियों ने बताया आरोपी ने कोरोना वायरस के डर के बीच कथित तौर पर उत्तर पश्चिमी हैरिस काउंटी में एक किराने की दुकान पर खाने के सामान पर छींकने की एक्टिंग की थी। उन्होंने बताया कि दुकानदार ने 911 को फोन करके घटना के बारे में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस अधिकारी स्टोर पर पहुंचे। एक फेसबुक पोस्ट में, शेरिफ एड गोंजालेज ने कहा कि अधिकारी फूड सिटी में घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि 14 साल के बच्चे ने जानबूझकर सामान पर छींका। उन्होंने आगे लिखा, 'जाहिर तौर पर यह एक प्रैंक था लेकिन बहुत मजेदार नहीं। किशोर पर उपभोक्ता उत्पादों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है।'

ह्यूस्टन में बढ़ रहे हैं मामले

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब ह्यूस्टन क्षेत्र में कोरोना वायरस के पुष्ट मामले बढ़ रहे हैं। रविवार दोपहर तक, क्षेत्र में कोरोना के मामले 928 तक पहुंच गए हैं। लगभग 58 लोग इस क्षेत्र में संक्रमित होने के बाद ठीक हो गए हैं। बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस को लेकर इन दिनों काफी सख्ती है। देश भर में लॉकडाउन की स्थिति है। इसके अलावा कई लोगों सेल्फ-क्वारंटीन में भेज दिया गया है। क्वारंटीन में रहने वालों के लिए वह पता प्रदान करने की आवश्यकता होगी जहां वे टेक्सास में आयोजित करने की योजना बनाते हैं।

International News inextlive from World News Desk