केंद्रीय कारागार के सामने बोलेरो सवारों ने दिया घटना को अंजाम

शहर के अल्लापुर इलाके से अपहृत किशोरी को पुलिस ने किया बरामद

ALLAHABAD: नैनी स्थित केंद्रीय कारागार के सामने चहल पहल थी। सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतजाम थे। इन बस के बावजूद यहां फिल्मी अंदाज में एक कि किशोरी का अपहरण हो गया। किशोरी अपनी मां के साथ कहीं जा रही थी। बोलेरो सवार उसकी बेटी को जबरिया उठा ले गए। बेटी का अपहरण होते देख उसकी मां चीख पड़ी। फिर भी उसकी मदद को आगे नहीं आया। किशोरी की मां ने घटना की सूचना 100 पर पुलिस को दी। पुलिस ने किशोरी को तो बरामद कर लिया है, पर अपहरणकर्ता अब भी फरार हैं।

खरखौनी में रहते हैं किराए पर

प्रतापगढ़ जिले के ओझापुर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह का परिवार नैनी के खरखौनी में किराए पर रहता है। शनिवार देर शाम उनकी पत्‍‌नी शांति देवी अपनी 17 वर्षीय बेटी के साथ कहीं से रूप पर जा रही थीं। कारागार के सामने पहुंची ही थीं कि एक सफेद रंग की एक बोलेरो उनके पास पहुंची। बोलेरो सवार युवकों ने किशोरी को जबरन खींच कर गाड़ी में बैठा लिया और उसे लेकर फरार हो गए। शांति देवी ने 100 नंबर पर सूचना पुलिस को दी। इंस्पेक्टर अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि देर रात किशोरी की मां ने पुलिस को बेटी के अपहरण की तहरीर दी। पुलिस ने किशोरी को शहर के अल्लापुर इलाके से बरामद कर लिया है। मगर अपहरणकर्ता पुलिस की पकड़ से अब भी दूर हैं। युवती से पुलिस पूछताछ में जुटी है।