अमेरिका में हुआ सर्वे

इस सर्वे को अमेरिका में रहने वाले टीनएजर्स और यंगस्टर्स के बीच में किया गया है. इस सर्वे में यूवाओं के स्मार्टफोन यूज करने के ट्रेंड्स को स्टडी किया गया है.

नो लाइफ विदआउट स्मार्टफोन

इस सर्वे में 26% यूवाओं ने माना कि स्मार्टफोन के बिना लाइफ पॉसिबल नही है. सर्वे में 20% युवा ऐसे भी थे जिन्होंने माना कि सेक्स लाइफ के लिए जरूरी है. स्टडी के मुताबिक ऐसे यूवा दिन भर में 5 घंटे से ज्यादा वक्त ऑनलाइन बिताते हैं. सर्वे में यूवाओं की स्मार्टफोन डिपेंडंसी चेक करने के लिए कुछ सर्टेन प्रश्न पूछे गए थे.

नो स्टडी इन क्लास रूम

इस सर्वे में स्मार्टफोन यूज करने वाले यूवाओं ने क्लास रूम लेक्चर की जगह इंटरेक्टिव डिजिटल सेंशंस को तरजीह दी. ऐसे 44% यूवाओं ने क्लास रूम लेक्चर को नोट बुक में लिखने की बजाए अपने स्मार्टफोन पर रिकॉर्ड करना बेहतर समझते हैं.

Hindi news from Technology news desk, inextlive