- चंपावत वॉरियर्स, देहरादून स्मैशर्स और चमोली पैथर्स ने जीते मैच

- टिहरी टाइटंस के लिए राहुल यादव के जड़ा शतक

DEHRADUN: उत्तराखंड प्रीमियर लीग सीजन-टू में टिहरी टाइटंस ने नैनीताल टाइगर्स को क्ब् रन से मात देकर मैच अपने नाम किया। अन्य मैचों में चंपावत वॉरियर्स, देहरादून स्मैशर्स व चमोली पैंथर्स ने जीत हासिल की।

टिहरी टाइटंस ने बनाए क्8ख् रन

रेंजर्स ग्राउंड में सोमवार को टिहरी टाइटंस व नैनीताल टाइगर्स के बीच पहला मैच खेला गया। टिहरी टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हुए नीरज सैनी के अ‌र्द्धशतक (भ्ख्) व राहुल यादव के नाबाद शतक (क्0फ्) की बदौलत निर्धारित ख्0 ओवर में तीन विकेट खोकर क्8ख् रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नैनीताल टाइगर्स की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर क्म्8 रन ही बना सकी। फतेह सिंह राणा (8फ्) व शिवम शर्मा (नाबाद फ्ख्) ने सर्वाधिक योगदान दिया। टिहरी के लिए ऋषि धवन व वैभव पंवार ने दो-दो विकेट चटकाए। दूसरा मैच ऊधमसिंह नगर लॉयंस व चंपावत वॉरियर्स के बीच खेला गया। ऊधमसिंह नगर लॉयंस ने पहले खेलते हुए सौरव चौहान (फ्क्), सिद्धार्थ थपलियाल (ख्क्) व राहुल वर्मा (ख्फ्) की बदौलत क्9.ख् ओवर में सभी विकेट खोकर क्ख्0 रन बनाए। चंपावत के शाहबाज अहमद ने चार विकेट झटके। जवाब में चंपावत वॉरियर्स ने शारुल कंवर के अ‌र्द्धशतक (म्ब्) व शाहबाज अहमद (नाबाद फ्फ्) की मदद से निर्धारित लक्ष्य को क्म्.ख् ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

आशीष ने बनाए नाबाद 87 रन

तनुष क्रिकेट अकेडमी में देहरादून स्मैशर्स व मसूरी मास्टर्स के बीच तीसरा मैच खेला गया। मसूरी मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आशीष जोशी (नाबाद 87) व तुषार सकलानी (नाबाद म्ख्) के अ‌र्द्धशतक की बदौलत निर्धारित ख्0 ओवर में एक विकेट खोकर क्80 रन बनाए। जवाब में देहरादून स्मैशर्स ने किरन ंिसह के ताबड़तोड़ पारी (90), हिमांशु जोशी (नाबाद ब्9) व हरमीत सिंह (क्ब्) की मदद से निर्धारित लक्ष्य को क्9.फ् ओवर में चार विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। चौथा मैच चमोली पैंथर्स व रुद्रप्रयाग रॉयल्स के बीच खेला गया। चमोली पैंथर्स ने पहले खेलते हुए अजमेर सिंह (नाबाद ब्8), शुभम भंडारी (ब्9) व सुल्तान अंसारी (नाबाद फ्ब्) की बदौलत निर्धारित ख्0 ओवर में तीन विकेट खोकर क्8ब् रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रुद्रप्रयाग की टीम निर्धारित ओवर में आठ विकेट खोकर क्0फ् रन ही बना सकी।