GORAKHPUR: तहसील दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिले की विभिन्न तहसीलों पर अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कुछ मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जबकि शेष मामलों की जांच जिम्मेदारों को सौंप दी गई।

कैंपियरगंज तहसील सभागार में कमिश्नर पी गुरु प्रसाद की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान कुल 98 मामले आए जिनमें दो का निस्तारण तत्काल हो गया। इसके पूर्व कमिश्नर ने तहसील के अभिलेखागार का निरीक्षण किया। साथ ही समस्त आय व्यय का ब्योरा भी देखा। आए मामलों में मुख्य रूप से गांवों के राजस्व संबंधी मामले रहे। इस दौरान गोपलापुर, पचमा, राजपुर, सरपतहा आदि तमाम ग्राम पंचायतों के लोगों ने कोटेदार के राशन वितरण अनियमितता की शिकायत की। इसके अलावा कैंपियरगंज कब्रिस्तान कमेटी चौमुखा के सदस्यों ने एक प्रार्थना पत्र दिया। इसमें शिकायत की गई कि तहसील के दक्षिण स्थित कब्रिस्तान में दीवार ना होने के कारण चौमुखा निवासी राजाराम वर्मा ने कब्रिस्तान की 13 डिस्मिल भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। इसी तरह तमाम ग्राम पंचायतों से अन्तोदय राशन कार्ड तथा पात्र गृहस्थी से ग्राम प्रधानों की ओर से नाम काटने की ढेरों शिकायतें आईं। इस मौके पर डीआईजी गोरखपुर, मुख्य राजस्व निरीक्षक सत्येंद्र नाथ शुक्ला, उपजिलाधिकारी कैंपियरगंज पूजा मिश्रा, तहसीलदार विनय कुमार सिंह, अवर अभियंता बख्तियार अहमद, नायब तहसीलदार अमित शेखर, हाट शाखा प्रभारी रीना नायक, जेई नसीम आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

चौरी चौरा में तहसील दिवस की अध्यक्षता एसडीएम मोती लाल सिंह ने की। इस दौरान कुल 47 मामले आए जिनमें पांच का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष 42 मामलों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए सौंपा गया। इस मौके पर क्षेत्र के करमहा गांव केग्राम प्रधान धीरेंद्र प्रताप सिंह ने गांव में पंचायत भवन सहित जर्जर हो चुके बाढ़ सेंटर को बनवाने की मांग रखी। वहीं ग्रामसभा जोधपुर के दो कोटेदार आशा देवी व राधिका देवी पर ग्रामीणों ने राशन बाजार में बेचने का आरोप लगाया। वहीं श्रवण सामाजिक एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष विश्व जीत जायसवाल व अवध नारायण जायसवाल ने क्षेत्र में कच्ची शराब बंद करने की मांग की। इस मौके पर सीओ चौरी चौरा राजेश भारती, तहसीलदार अजीत कुमार जायसवाल, नायब तहसीलदार अमित यादव, बीडीओ सरदारनगर संजय सिंह सहित विभाग के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

वहीं सहजनवां में तहसील दिवस एसडीएम दिनेश मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 61 मामले आए जिनमें मात्र दो का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। जबकि पूर्व के भी 58 मामले अभी लंबित हैं। मामलों का निस्तारण ना होने से फरियादी मायूस होकर वापस लौट गए।

बांसगांव में तहसील दिवस के अवसर पर तहसील उपजिलाधिकारी बलराम सिंह ने अध्यऊता की। इस दौरान एसपी ग्रामीण बृजेश सिंह, सीओ बांसगांव एसएन सिंह, तहसीलदार वेदप्रिय आर्य, बीडीओ गोपीनाथ पाठक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।