लखनऊ (ब्यूरो/एएनआई)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा दी है। उन्होंने कहा है, 'यह देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन है। मैं इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों के पहले बैच को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि अन्य शहरों को भी जोड़ने के लिए इस तरह की पहल की गई है'।

लेट होने पर मिलेगा हर्जाना
सबसे खास बात यह है कि यह ऐसी पहली ट्रेन होगी जिसके लेट होने पर पैसेंजर्स को हर्जाना भी मिलेगा। एक घंटा लेट होने पर पैसेंजर को सौ रुपये और दो घंटे लेट होने पर ढाई सौ रुपये पैसेंजर को मिलेंगे। ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी। ट्रेन मंगलवार को नहीं चलेगी। लखनऊ से दिल्ली के बीच सफर करने में यह ट्रेन सवा छह घंटे लेगी। ट्रेन में सफर के दौरान पैसेंजर्स को चाय, काफी और पानी की सुविधा मुफ्त मिलेगी। इसके लिए टे्रन में मशीन लगा दी गई है। ट्रेन में दो बार नाश्ते के साथ  एक बार खाना भी फ्री दिया जाएगा।

ये खूबियों से लैस है हमारी तेजस
- सभी सीटों के ऊपर फ्लैश लाइट, पैसेंजर इसे सुविधानुसार ऑन-ऑफ कर सकते हैं
- हवाई जहाज की तरह ही इसमें अटेंडेंट बटन की सुविधा मिलेगी। किसी भी तरह की आवश्यकता पडऩे पर पैसेंजर अटेंडेंट को बुला सकेंगे।
- ट्रेन में हॉट-स्पॉट से इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। ऐसे में फिल्म डाउनलोड कर सकेंगे।
- पैसेंजर्स ट्रेन के अंदर 50 रुपये किराया दे टैबलेट ले सकेंगे, वापसी में इसे जमा करना होगा।
- ट्रेन के अंदर एलसीडी की व्यवस्था है। किसी भी स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही उस स्टेशन का नाम एलसीडी पर दिखेगा।
- फायर स्मोक डिटेक्शन अलार्म
- ऑटोमेटिक डस्टबिन
- सेंसर युक्त टॉयलेट

इसका भी रखें जरूर ध्यान
- 9 एसी चेयरकार कोच
- 1 एक्जीक्यूटिव चेयरकार कोच
- 78 सीटें एसी चेयरकार में
- 56 सीटें एक्जीक्यूटिव चेयरकार
- 758 कुल सीटें
- 2 जनरेटर


इस टाइम चलेगी तेजस

लखनऊ से नई दिल्ली-तेजस एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 82501
- सुबह 6.10 बजे लखनऊ से रवाना होगी
- सुबह 7.25 बजे कानपुर से रवाना होगी  
- सुबह 11.47 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी
- दोपहर 12.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी

नई दिल्ली से लखनऊ-तेजस एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 82502

- दोपहर 3.35 बजे रवाना होगी
- शाम 4.11  बजे गाजियाबाद से रवाना होगी
- देर शाम 8.40 बजे कानपुर से रवाना होगी
- रात 10.05 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी

नोट- कानपुर में पांच मिनट और गाजियाबाद में चार मिनट का स्टॉपेज


इतना देना होगा किराया लखनऊ से
- 1125 रुपये एसी चेयरकार प्रति व्यक्ति
- 2310 रुपये एक्जीक्यूटिव एसी चेयरकार प्रतिव्यक्ति

दिल्ली से
- 1180 रुपये एसी चेयरकार प्रति व्यक्ति
- 2450 रुपये एसी एक्सीक्यूटिव प्रति व्यक्ति
- नोट-वापसी में किराया डिनर के चलते अधिक होगा

आज रवाना होने वाली ट्रेन का शेड्यूल
- लखनऊ से सुबह 9.30 बजे रवाना होगी
- कानपुर सुबह 10.45 बजे रवाना होगी
- दोपहर 3.05 गाजियाबाद से रवाना होगी
- दोपहर 4.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी

नोट- तेजस एक्सप्रेस का नई दिल्ली से नियमित संचालन 5 अक्टूबर से लखनऊ से 6 अक्टूबर को शुरू होगा।

'हम सभी को ट्रेन के संचालन का बेसब्री से इंतजार है। हम देश की पहली कॉरपोरेट तेजस एक्सप्रेस के संचालन करने जा रहे हैं। कई महीने से इसकी तैयारियां चल रही थी। आखिर वह वक्त भी आ पहुंचा।'
- अश्विनी श्रीवास्तव, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, आईआरसीटीसी

पैसेंजर्स का मिलेगा यह फायदा
- टिकट कंफर्म ना होने पर पैसेंजर्स से नहीं लिया जाएगा कोई कटौती शुल्क
- चार घंटे पहले वेटिंग टिकट निरस्त कराने पर 25 रुपये की कटौती की जाएगी
-ट्रेन को कोई भी टिकट छूट पर नहीं बनेगा
-डायनमिक फेयर की व्यवस्था रहेगी- त्योहारों के सीजन में
- तेजस में किसी तरह के कोटे की व्यवस्था नहीं है

यह भी जानें

- 60 दिन पहले मिलेगी तेजस में आनलाइन सीट बुक कराने की सुविधा
- 5 साल तक के बच्चों का कोई  किराया नहीं लिया जाएगा
- 5 साल से ऊपर के बच्चों को पूरा टिकट लगेगा
- 5 मिनट पहले तक स्टेशन पर मिलेगी टिकट, सीट उपलब्ध होने पर
- तीन दिन पहले ऑनलाइन ग्रुप बुकिंग की सुविधा भी इस ट्रेन में मिलेगी

 


lucknow@inext.co.in

 

National News inextlive from India News Desk