सुधारें लव लाइफ

लव इस समय चलने वाला काफी इंट्रेस्टिंग टॉपिक है। इसलिए टेलीकॉम कंपनियों ने यूथ को रिझाने का इसे सबसे आसान तरीका मान लिया है। सिंपल एसएमएस पैक्स को लव पैक्स का नाम देकर मोल्ड किया जा रहा है और फायदा उठाया जा रहा है। कुछ इस तरह के मैसेज कस्टमर्स के पास आ रहे हैं।

-गर्ल्स को इंप्रेस करना भी कला है। डायल करें *544*305# पाओ डेटिंग टिप्स।

-बोरिंग लव लाइफ? डायल *775*119# टू गेट लव 360 डिग्री पैक फॉर लव एसएमएस।

-क्या दे रहा है आपका प्यार आपको धोखा? जानने के लिए एसएमएस  एल वी सी आपका नाम टू 53131. ई जी एल वी सी संध्या। रूपीज 3 पर एसएमएस।

नवरात्रों के स्पेशल पैक

नवरात्रों में नौ देवियों के हिसाब से हर रोज एक मैसेज कंपनियां अपने ग्राहकों तक पहुंचा रही हैं। नवरात्रों के पहले दिन शैलपुत्री की पूजा और लाइव आरती के लिए 552786 पर डायल करें। दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा और लाइव आरती के लिए भी कस्टमर को डायल करने के लिए एक नंबर दिया जा रहा है। अब ये सिलसिला लगातार नौ दिनों तक चलेगा।

ये हैं कुछ डिफरेंट स्टाइल

सिर्फ लव लाइफ ही नहीं और भी कई अलग-अलग तरह के मैसेज लगातार ग्राहकों को भेजे जा रहे हैं। ऑफर्स की जानकारी के लालच में लोग डू नॉट डिस्टर्ब सेवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहते नतीजतन इस तरह के मैसेज हर रोज झेलने होते हैं। वहीं कई बार बिना कोई एफर्ट किए अचानक एक मैसेज आपके मोबाइल फोन पर आ जाता है कि आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली गई है और पैक एक्टिवेट कर दिया गया है।

-रुपीज 1 स्टोर, अब कैसा भी हो आपका मूड बस डायल करो*100# और पाओ जॉब, न्यूज, जोक्स, शायरी, गॉसिप्स और भी बहुत कुछ।

-जय बजरंग बली। डायल करो *444*135# और पाओ हनुमान मंत्र और रोचक कहानियां।

-अब घर बैठे पाओ सबसे बेहतर डिस्काउंट फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, किचन आइटम्स पर डायल करें *789*28# फॉर टुडेज डील ऑफ दि डे 70 परसेंट डिस्काउंट ऑन साड़ी रूपीज 1.5.

बेवकूफ बनाने का दूसरा तरीका

यहां पहले आपके फोन नम्बर पर आपकी मेल आईडी मांगी जाती है और इन मेल आईडीज पर इस तरह के मैसेज भेजे जाते हैं। बड़ी रकम जीतने का लालच अक्सर लोगों को इन गैंग्स के चक्कर में डाल देता है।

                                        

"अपने मोबाइल फोन पर हर सर्विस को मैनेज किया जा सकता है। अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो ट्राय में इसकी शिकायत भी की जा सकती है."

-संजीव त्यागी, जीएम बीएसएनएल

"मोबाइल फोन पर कंपनी के कई मैसेज आते रहते हैं। ये मैसेज इतना मजेदार तरीके से लिखे होते हैं कि पढ़कर लगता है कोई शानदार ऑफर दे रहे हों."

-रितेश शर्मा, कंज्यूमर

"मैंने अपने फोन में डीएनडी एक्टिवेट नहीं कराया है इसलिए रोज बहुत सारे मैसेज आते हैं। एक दिन अचानक मेरे कनेक्शन पर इंटरनेट प्लान एक्टिवेट कर दिया। मैंने कस्टमर केयर पर कॉल करके इसे बंद कराया."

-आराधना मिश्रा, कंज्यूमर