सुविधाएं देने का ऐलान

चेन्नई में हो रही लगातार भारी बारिश से यहां के हालात काफी बदतर हो चुके हैं। यहां 100 साल की सबसे ज्यादा बारिश में लोग बेहाल हैं। प्रशासन शासन सभी यहां पर लोगों की मदद व बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश में लगे हैं। लोगों को हर संभव मदद पंहुचाई जा रही है। ऐसे में अब देश की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियां एयरटेल और बीएसएनल भी यहां पर मदद के लिए आगे आई हैं। इन कंपनियों ने कल ग्राहकों को 50 एमबी फ्री इंटरनेट और बिल माफ करने जैसी सुविधाएं देने का ऐलान किया है। एयरटेल प्रीपेड कस्टमर्स को 30 रुपये का टॉकटाइम, एयरटेल टू एयरटेल कॉलिंग के लिए फ्री 10 मिनट जैसी कई सुविधाएं देने की घोषणा की है। वहीं बीएसएनएल कल बुधवार से अगले एक सप्ताह तक चेन्नई में बीएसएनएल की सेवाओं में किसी तरह का बिल नहीं लेगी। इसके अलावा जिन लोगों का बिल बकाया है फिलहाल उनका कनेक्शन नहीं काटा जाएगा।

मोबाइल का इस्तेमाल

कंपनियों का कहना है कि इन हालतों में लोग अपनों का हाल चाल जानने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल आसानी से कर सकें। इस दौरान उन्हें पैसे, डाटा आदि की परेशानी न होने पाए।गौरतलब है कि चेन्नई और तमिलनाडू में तमिलनाडु में बारिश से हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। चेन्नई में पिछले 24 घंटे में 49 सेंटीमीटर बारिश हुई है। वहीं चेमबरमबक्कम में 47 सेंटीमीटर बारिश हुई है। जिससे यहां पर हजारों की संख्या में लोग बेघर हो चुके हैं। सेना, नौसेना और वायुसेना व राष्ट्रीय आपदा राहत बल, पुलिस और अग्निशमन दल के कर्मी यहां पर लोगों की मदद के लिए जुटे हैं। सार्वजनिक परिवहन, बिजली और आवश्यक चीजों की भारी कर्मी से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना काफी मुश्किल हो रहा हैं। लोगों को खाने के पैकेट आदि बांटे जा रहे हैं।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk