इंटरनेट और ब्रॉडबैंड को बढ़ावा
इंडियन टेलिकॉम इंडस्ट्री में अगले 5 साल में 40 लाख नौकरियों के अवसर तैयार होंगे. गांवों में मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाओं की पहुंच बढ़ने के कारण यह संभव होगा. इन अवसरों को देखते हुये कुछ एक्स्पर्ट ने राय जाहिर की है. उनका मानना है कि इस फील्ड में नौकरियों की बाढ़ आने वाली है. आपको बता दें कि इससे पहले सरकार ढाई लाख गांव पंचायतों को हाईस्पीड ब्रॉडबैंड नेटवर्क से जोड़ने की कोशिशों में पहले ही लगी हुई है.

35 परसेंट सालाना रफ्तार
एक्सपर्ट की मानें तो सेक्टर में कुशल टेक्नीशियनों, इंजीनियरों, संस्थापन और रखरखाव सेवा प्रदाताओं, सेल्स, मार्केटिंग, मानव संसाधन से जुड़े पेशेवरों की मांग बढ़ेगी. रैंडस्टैंड इंडिया के सीईओ के.उप्पलुरी ने कहा,'बीते दो दशक में टेलिकॉम सेक्टर औसतन 35 परसेंट की सालाना रफ्तार से बढ़ा है. यह और बात है कि इसका धमाकेदार दौर गुजर चुका है, लेकिन रोजगार के लिहाज से यह बड़ा क्षेत्र बना रहेगा.' अनुमान लगाया जा रहा है कि इस क्षेत्र में अगले 5 सालों में करीब 40 लाख नौकरियां निकाली जायेंगी.

आंकडें है फेवर में
कंपोनेंट मैन्यूफैक्चर रग फर्म टीई कनेक्टिविटी के अनुसार, बीते एक दशक में टेलिकॉम सेक्टर में सबसे ज्यादा नौकरियां लगीं. 2015 तक इसमें करीब 2.75 लाख लोगों की और जरूरत होगी. फर्मों के समक्ष सही प्रतिभा को खोजना बड़ी चुनौती होगी.  

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk