-दिन भर हुई बादलों की लुका-छिपी

-बारिश ने बदला मौसम का मिजाज

-अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना

JAMSHEDPUR: शहर में मौसम का मिजाज शुक्रवार को बदला-बदला नजर आया। आसमान में दिन भर बादलों की लुका-छिपी जारी रही और शाम होते-होते बारिश होने लगी। मौसम में आए इस बदलाव ने पिछले कई दिनों से पड़ी रही तेज गर्मी से भी राहत दी। शुक्रवार को शहर का मैक्सिमम टेंपरेचर में पांच डिग्री सेल्यिस की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना जताई है।

टेंपरेचर में ब्.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट

शुक्रवार को शहर का मैक्सिमम टेंपरेचर फ्भ्.ख् डिग्री सेल्सियस रहा। गुरुवार को टेंपरेचर ब्0 डिग्री सेल्यिस रहा था। टेंपरेंचर में आई इस कमी से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग की मानें तो फ्0 अप्रैल तक मैक्सिमम टेंपरेंचर फ्म् से फ्7 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मौसम विभाग द्वारा जारी वेदर रिपोर्ट के अनुसार झारखंड, ओडि़शा सहित कुछ अन्य राज्यों में कनवेक्टिव क्लाउड देखे गए हैं। वहीं मीन सी लेवल से क्.भ् किलोमीटर ऊपर तक अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक शहर में बारिश की संभावना जताई है।

ये है फ्0 अप्रैल तक का वेदर फोरकास्ट

क्वोट मिनिमम मैक्सिमम

ख्भ् अप्रैल ख्ख्.0 फ्म्.0

ख्म् अप्रैल ख्ख्.0 फ्म्.0

ख्7 अप्रैल ख्फ्.0 फ्म्.0

ख्8 अप्रैल ख्फ्.0 फ्म्.0

ख्9 अप्रैल ख्ब्.0 फ्7.0

फ्0 अप्रैल ख्ब्.0 फ्7.0

(ख्भ् से ख्8 अप्रैल तक बारिश, ख्9 अप्रैल को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना)