- सुबह में तूफान ने छीन ली एक जिंदगी

- वहीं शहर में हालात हुई खराब

GORAKHPUR: मौसम के यू-टर्न के बाद शनिवार की भोर में आए तूफान ने शहर की तस्वीर बदल दी। जहां जगह-जगह पोल गिरे नजर आए, तो वहीं दूसरी ओर पेड़ों की टहनियां भी टूटी हुई मिलीं। इतना ही नहीं महज पांच मिनट के तेज तूफान और उसके बाद घंघोर बारिश की वजह से लोगों को दिन भर परेशान होना पड़ा। जहां बिजली कटने से कुछ इलाकों की बत्ती गुल रही, तो वहीं दूसरी ओर इलाहीबाग में जर्जर मकान की दीवार ढह जाने से 22 वर्षीय मोहम्मद आरिफ की मौत हो गई। वहीं घर का ही अशफाक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह मकान मुस्तफा का था। मृतक के परिवार में कुल चार सदस्य हैं, जिनकी जिम्मेदारी आरिफ के कंधों पर ही थी। साथ ही शहर में कई जगह होर्डिग्स भी टूट गई, हालांकि इसकी चपेट में आने से किसी को जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।