- मौसम विभाग की मानें, तो उमस से सकती है बूंदाबांदी

patna@inext.co.in

PATNA: हर दिन बदल रहे मौसम से मौसम विभाग का पूर्वानुमान भी फेल हो रहा है. कभी गर्मी, कभी बारिश का पूर्वानुमान लगाने वाला मौसम विभाग ने एक बार फिर पूर्वानुमान लगाया है कि सूर्य की गर्मी से अभी पटनाइट्स को राहत मिलने वाली है. अगले सात दिनों तक गर्मी से राहत मिलेगी, मगर उमस से परेशानी बढ़ेगी. पटनाइट्स धूप से बचने के साथ-साथ बॉडी से निकलने वाले पसीने का भी ख्याल रखें, वरना परेशानी बढ़ सकती है.

बन रहे बूंदा-बांदी के आसार

मौसम विभाग के डायरेक्टर की मानें, तो तीन वीक से लगातार मौसम बदला है. पहले बारिश का चांस, फिर चालीस पार का तापमान और अब चालीस से नीचे तापमान रहने की संभावना है, लेकिन उमस बना रहेगा. मौसम विभाग के डायरेक्टर आरके गिरी की मानें तो हर दिन पूर्वानुमान बदल सकता है. मगर उमस से बचने की जरूरत है. बॉडी में पानी की मात्रा लगातार बनाए रखने के लिए खूब पानी पीने की जरूरत है.

डेट- तापमान

क्क् मई - फ्7.0 डिग्री

क्ख् मई - फ्म्.0 डिग्री

क्फ् मई - फ्7.0 डिग्री

क्ब् मई - फ्7.0 डिग्री

क्भ् मई - फ्8.0 डिग्री

क्म् मई - फ्7.0 डिग्री