नई दिल्ली (एएनआई)। गर्मी के मौसम में पारा दिनों-दिन चढ़ता जा रहा। भीषण गर्मी से सभी परेशान हैं। सोमवार को देश का सबसे गरम शहर राजस्थान का चुरू बना। यहां तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं प्रयागराज में 47.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत के मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, देशवासियों को ये गर्मी 27 मई तक सताएगी। हालांकि इसके बाद 28 मई से तापमान घटने लगेगा।

जून के पहले हफ्ते में आएगा मानसून

राष्ट्रीय राजधानी और कुछ अन्य क्षेत्रों में हीटवेव अपने चरम पर है और इस सप्ताह के अंत में राहत की उम्मीद है, आईएमडी के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा, यह देखते हुए कि मानसून जून के पहले सप्ताह में केरल में प्रवेश करेगा। आईएमडी में क्षेत्रीय विशिष्ट मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख राजेंद्र कुमार जेनामनी ने कहा कि इस साल मानसून सामान्य रहेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 28 मई से दिन का तापमान कम होने की संभावना है क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ मजबूत होगा।

29 मई को होगी बारिश

जेनामनी ने एएनआई को बताया, "उत्तर भारत को 29 मई को बड़ी राहत मिलने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, यूपी और दिल्ली जैसे कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है और भारत को राहत मिलने की संभावना है।"

National News inextlive from India News Desk