10 की उम्र में छपी पहली कहानी 22 में कर ली पीएचडी ऐसे हैं राजनेता शशि थरूर

 

नंबर एक: राजनीतिज्ञ होने के साथ साथ शशि थरूर अच्छे साहित्यकार भी हैं। उनका जन्म लंदन में हुआ था और उन्होंने महज छह साल की उम्र से लेखन में रुचि लेनी शुरू कर दी थी। वे महज दस साल के थे जब मुंबई के फ्री प्रेस जनरल में उनकी पहली कहानी छपी थी।

10 की उम्र में छपी पहली कहानी 22 में कर ली पीएचडी ऐसे हैं राजनेता शशि थरूर

नंबर दो: थरूर थियेटर से भी जुड़े रहे हैं। अपने स्कूल के दिनों में ही उन्होंने मीरा नायर के प्ले क्लियोपेट्रा में मुख्य किरदार एंटोनी का अभिनय किया था।

10 की उम्र में छपी पहली कहानी 22 में कर ली पीएचडी ऐसे हैं राजनेता शशि थरूर

नंबर तीन: थरूर ने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से कला वर्ग में स्नातक की डिग्री हासिल की है। उस दौरान उनके साथ मशहूर लेखक अमिताव घोष, रुकून अडवाणी और अनुराग माथुर के अलावा राजनेता सलमान खुर्शीद, इतिहासकार रामचंद्र गुहा, फिल्ममेकर राजीव मल्होत्रा और मशहूर क्विज मास्टर अनुराग बसु भी इसी कॉलेज में पढ़ रहे थे।
मौका मिले तो भारतीय राजनेताओं की लिखी इन किताबों को जरूर पढ़ें

10 की उम्र में छपी पहली कहानी 22 में कर ली पीएचडी ऐसे हैं राजनेता शशि थरूर

नंबर चार: 1975 में शशि थरूर ने टफ विश्वविद्यालय से MA and MALD किया, जहां उन्हें सर्वश्रेष्ठ छात्र की उपाधि से सम्मानित किया गया। सिर्फ 22 साल की उम्र में उन्होंने अपनी पीएचडी पूरी कर ली थी। University of Puget Sound से उन्हें डीलिट की मानद उपाधि भी दी गयी है।  

10 की उम्र में छपी पहली कहानी 22 में कर ली पीएचडी ऐसे हैं राजनेता शशि थरूर

नंबर पांच: 1978 में थरूर ने जेनेवा के UN High Commissioner for Refugees के साथ अपना करियर शुरू किया।

10 की उम्र में छपी पहली कहानी 22 में कर ली पीएचडी ऐसे हैं राजनेता शशि थरूर

नंबर छह: 1981 से 1984 तक वे सिंगापुर में UNHCR के प्रमुख के पद पर कार्यरत रहे। इसके बाद 1989 में उन्हें विशेष राजनीतिज्ञ मामलों के अंडर सक्रेटरी जनरल का विशेष सहायक नियुक्त किया गया।  
भारत माता की जय बोलना नहीं है देशभक्ति- शशि थरूर

10 की उम्र में छपी पहली कहानी 22 में कर ली पीएचडी ऐसे हैं राजनेता शशि थरूर

नंबर सात: 2001 में वे युनाइटेड नेशंस में वे अंडर सेक्रेटरी जनरल फॉर कम्युनिकेशंस और पब्लिक इंफार्मेशन के पद पर रहे। यहां कार्य करते हुए उन्होंने पहली बार यहूदी विरोध और 9/11 अटैक के बाद पहली बार इस्लामफोबिया पर यूएन सेमिनार आयोजित और संचालित किया।

10 की उम्र में छपी पहली कहानी 22 में कर ली पीएचडी ऐसे हैं राजनेता शशि थरूर

नंबर आठ: 2006 में वे यूएन सेक्रेटरी जनरल की पोस्ट के लिए नॉमिनेट हुए और उस समय नियुक्त हुए  बान की मून के बाद दूसरे स्थान पर रहे। इसके बाद वे हिंदुस्तान आ कर यहां की सक्रिय राजनीति का हिस्सा बने।  

10 की उम्र में छपी पहली कहानी 22 में कर ली पीएचडी ऐसे हैं राजनेता शशि थरूर

नंबर नौ: 2009 से थरूर केरल के थिरुवनंतपुरम से लोक सभा में सांसद हैं। वे 2013 में वे सबसे ज्यादा चर्चा में आये जब उन्होंने वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तिगत कमेंट का करारा जवाब दिया। वे तबसे सबसे अधिक ट्विटर ट्रेंडिंग राजनेताओं में से एक बने हुए हैं।
शशि थरूर से पुलिस ने की 5 घंटे पूछताछ, फिर चौंकाया ऐसे जवाबों ने

10 की उम्र में छपी पहली कहानी 22 में कर ली पीएचडी ऐसे हैं राजनेता शशि थरूर

नंबर दस: थरूर द हिंदु से लेकर कई जाने माने समाचार पत्रों जैसे द टाइम्स ऑफ इंडिया, डेक्कन क्रॉनिकल और इंडियन एक्सप्रेस आदि के स्थायी स्तंभकार तौर पर जुड़े रहे हैं। इसके अलावा इन्होने द ग्रेट इंडियन नॉवेल, द फाइव डॉलर स्माइल एण्ड अदर स्टोरीज, शो बिजनेस और राइट जैसे चर्चित उपन्यास और कहानियां लिखी हैं।

 

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk