हाथरस (यूपी) (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में चार बच्चों समेत एक ही परिवार के कम से कम दस सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इस संबंध में हाथरस के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बृजेश राठौर ने कहा कि सभी नए संक्रमित मरीज एक कैंसर रोगी के रिश्तेदार हैं, जो नोएडा के अस्पताल से हाथरस शहर लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव आए थे। इस संबंध में कैंसर रोगी के परिवार के सदस्यों ने तब आरोप लगाया था कि उन्हें 24 घंटे से अधिक समय तक क्वारंटीन नहीं किया गया था, जबकि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को रोगी के कोरोना पॉजिटिव होने की स्थिति के बारे में सूचित किया था। इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी बृजेश राठौड़ ने कहा, एक परिवार के सदस्य में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लगभग 27 लोगों को छोड़ दिया गया था और इनमें से 10 को सोमवार शाम को रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित पाया गया है।

हाथरस जिले में अब तक कोरोना वायरस के 19 मामले सामने आए

वहीं आधिकारिक आंकडों पर नजर डालें तो हाथरस जिले में अब तक कोरोना वायरस के 19 मामले सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस के 53 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,520 हो गई है। प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया, 'यूपी में, 72 जिलों से अब तक 3,520 मामले सामने आए हैं। कुल 3,520 में से 1,655 को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। जबकि कोरोना वायरस के कारण अब तक 79 मौतें हो चुकी हैं।' उन्होंने कहा कि राज्य में 53,459 आइसोलेशन और 21,569 क्वारंटीन बेड और वेंटिलेटर बेड की संख्या 1,260 हैं।

National News inextlive from India News Desk