-स्टेनली रोड पर 15-16 फरवरी की रात डेढ़ बजे हुई थी घटना, परिचालक ने दर्ज करवाई थी रिपोर्ट

PRAYAGRAJ: रात में परिवहन निगम की बस कंडक्टर से हुई लूट के मामले में पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 15-16 फरवरी की रात करीब डेढ़ बजे हुई थी। कंडक्टर की तहरीर पर कर्नलगंज पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया था। लूटी गई कुल रकम में से 3800 रुपए भी बरामद किए गए हैं।

लखनऊ डिपो की थी बस

उन्नाव डिस्ट्रिक्ट खम्भौली कबीरपुर निवासी कपिल कुमार पुत्र नन्हेलाल ने पुलिस को तहरीर दी थी। बताया था कि वह उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस यूपी 41 एटी 3744 आलमबाग लखनऊ डिपो के परिचालक हैं। 15-16 फरवरी की रात करीब डेढ़ बजे वह बस लेकर शहर आ रहा था। स्टेनली रोड पर प्रशांत श्रीवास्तव पुत्र हरिकेश कुमार निवासी कीडगंज चौखण्डी ने अपने 15 साथियों के साथ उसका बैग लूट लिया। बैग में कुल 4500 रुपये थे। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई। देर शाम आरोपित प्रशांत श्रीवास्तव साथी जीशान अहमद निवासी मेहदौरी शिवकुटी, प्रथम श्रीवास्तव निवासी पुराना कटरा कर्नलगंज, मो। समी निवासी हल्दी थाना करछना, रामफूल पटेल निवासी करतल थाना नरहैनी चित्रकूट हाल पता गऊघाट कीडगंज, सोनू उर्फ अभिषेक व शिवमोहन रावत निवासीगण चांदपुर सलोनी कर्नलगंज, फैजान व आदिल निवासीगण बूचड़खाना कर्नलगंज सहित कुल दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से 3800 रुपये भी बरामद किए गए हैं। बाकी रुपयों को वह खर्च कर चुके थे।