जम्मू (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां ठथरी से डोडा जा रही एक मिनी बस के खाई में गिरने से अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशसनिक अफसर माैके पर पहुंचे व लोगों की मदद से राहत व बचाव अभियान तुरंत शुरू किया। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। इसमें कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि यह रास्ता काफी खतरनाक है। यहां पर ओवरलोडिंग या तेज गति से वाहन चलाने पर अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं।


पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए किया आर्थिक मदद का ऐलान
वहीं हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सड़क दुर्घटना में हुई मौतों पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हादसे में जान गवानेे वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद व घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।


केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह बोले हर संभव मदद की जाएगी
केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में ठथरी के पास एक सड़क दुर्घटना को लेकर अभी-अभी डीसी डोडा विकास शर्मा से बात की है। घायलों को जीएमसी डोडा ले जाया जा रहा है। हादसे शिकार लोगों की हर संभव मदद की जाएगी।

National News inextlive from India News Desk