- स्टेशनों की जमीन के सर्वे के बाद एलएमआरसी ने टेंडर किया जारी

- आगरा मेट्रो एक और कदम बढ़ी आगे

आगरा। सिकंदरा से ताज ईस्ट गेट कॉरीडोर के सभी स्टेशनों की जमीन के सर्वे साथ ही निविदा जारी कर दी गई हैं। इससे जाहिर है कि मेट्रो एक और कदम आगे बढ़ी है। पहले दौर में एक कॉरीडोर का कार्य शुरू होगा। इसके लिए 26 करोड़ का बजट भी जारी कर दिया है।

कुल दो कॉरीडोर हैं

आगरा मेट्रो में कुल दो कॉरीडोर हैं। प्रथम फेस में सिकंदरा से ताज ईस्ट गेट कॉरीडोर के सभी स्टेशनों की जमीन का प्रशासन ने सर्वे कराया है। इसके लिए जिला प्रशासन ने राजस्व टीम का गठन किया था। सर्वे के बाद जमीन किस विभाग की है, प्राइवेट व्यक्ति की है तो वह कौन है आदि की जानकारी टीम जिलाधिकारी को सौपेंगी। इसके बाद मिट्टी के नमूने लिए जाएंगे। इसी बीच लखनऊ मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन ने टेंडर जारी कर दिए है।

14 जुलाई को खुलेंगे टेंडर

मेट्रो के लिए डीपीआर से लेकर स्टेशन, कॉरीडोर आदि सभी फाइनल हो चुका है। इसमें एक और कदम मेट्रो आगे बढ़ गई है। पहले कॉरीडोर के लिए 14 जुलाई दोपहर तीन बजे तक निविदा जमा करने का समय है। इसके बाद दोपहर पांच बजे निविदा खोले जाएंगे। जो कंपनी कम रेट डालेगी उसे ही काम दिया जाएगा।