- नेपाल भूकंप पीडि़तों को पहली जरूरत, सीडीओ ने की डिमांड

GORAKHPUR : नेपाल में आए भूकंप के बाद पीडि़तों के लिए भारत सरकार की ओर से लगातार मदद भेजी जा रही है। खाद्य सामग्री से लेकर कपड़े और अन्य जरूरत के सामान न सिर्फ जिला प्रशासन भेज रहा है बल्कि अन्य स्टेट गवर्नमेंट के साथ मंडी प्रशासन, समाजसेवी संस्था और कई बिजनेसग्रुप भी ममद को आगे बढ़ कर काम कर रहे हैं। अब नेपाल में खाद्य सामग्री से अधिक जरूरत टेंट और मैट्रस की है। इसको देखते हुए गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी कुमार प्रशांत ने अपील करते हुए कहा कि जो लोग या संस्थाएं नेपाल भूकंप पीडि़तों के लिए दान देना चाहती हैं, वे टेंट और मैट्रस को डोनेट करें। जिसे जल्द से जल्द नेपाल भेजा जा सके और वहां भूकंप पीडि़तों की मदद हो सके।