3मीटर ऊचांई के साथ थी लपटें

दक्षिण पूर्व साइबेरिया के खाकासिया में रविवार रात को भयानक आग लग गयी. करीब तीन मीटर ऊचांई के साथ उठती आग की लपटे वहां के जगलों में पूरी तेजी से फैलती जा रही थी. हालांकि आग की जानकारी होते ही तुरंत बचाव कर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. आग इतनी भयानक थी कि इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है.इस दौरान करीब 6000 से ज्यादा बचाव कर्मी जुटे रहे तब जाकर आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका. इसके साथ ही यहां पर  विमानों और हेलीकॉप्टरों, दमकल आदि से आग बुझाने मदद ली गयी. हालांकि सूत्रों की मानें तो अभी भी यह आग पूरी तरह से शांत नहीं हुयी है. अभी भी राहत कर्मी इसमे लगे हैं. वहीं आग की घटना के बाद से आग वाले क्षेत्र में हडकंप मच गया. कहा जा रहा है कि इस दौरान करीब 17 लोग मारे गये और करीब 500 से अधिक लोग घायल हुये हैं.

काफी संख्या में भेड़े मारी गयीं

इस आग वाली घटना के तुंरत बार ही राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वहां पर आपातकालीन ब्यवस्थाओं को लागू करने का आदेश दिया. जिससे वहां पर लोगों को बचाने का काम काफी तेजी से हो रहा है.वहीं इस आग की घटना में करीब हजारों की संख्या में भेंडों की संख्या में मारे जाने की खबर आ रही है. हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने काफी जानवरों को इससे सुरक्षित भी निकाला. इतना ही नहीं काफी संख्या में मकान भी क्षतिग्रस्त हुये हैं. इस हादसे में अधिकारियों की माने तों रविवार को तेज तूफाने हवायें चल रही थी. इस दौरान कुछ लोगों ने यहां पर सूखी घास में आग लगायी थी. जिससे जैसे ही उन्होंने आग लगायी वह आग हवाओं के झोंको के साथ काफी तेजी से फैल्ा गयी और भयानक रूप ले ली.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk