नई दिल्ली (एएनआई)। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को दिल्ली के शकरपुर इलाके से गिरफ्तार किए गए आतंकी समूहों से जुड़े पांच लोगों को चार दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार को पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए पांच लोगों में से दो पंजाब के हैं, जबकि बाकी कश्मीर के हैं। ड्यूटी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट साहिल खुमरी ने मंगलवार को पांच लोगों को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का फैसला किया। दिल्ली पुलिस ने मामले में आगे की पूछताछ और जांच के लिए आठ दिन की रिमांड मांगी थी। मामले में आरोपियों का प्रतिनिधित्व कर रहे एडवोकेट कसार खान ने आरोपी व्यक्तियों के रिमांड आवेदन का विरोध किया था।


गिरफ्तार किए गए 5 लोगों के पास से पुलिस ने बरामद की ये चीजें
दिल्ली पुलिस के अनुसार, पांच में से एक शौर्य चक्र प्राप्तकर्ता बलविंदर सिंह संधू की सनसनीखेज हत्या में शामिल था। सालों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए बहादुरी पुरस्कार से सम्मानित संधू की इस साल अक्टूबर में पंजाब के तरनतारन जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख रुपये नकद और दो कारों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में 8 करोड़ रुपये की 2 किलो हेरोइन भी बरामद की है। पुलिस ने उनके कब्जे से 10 जिंदा कारतूस के साथ दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्ताैल भी बरामद किए।
नार्को-टेरेरिज्म एक्टिविटीज को अंजाम देने की फिराक में थे शख्स
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शब्बीर अहमद, अयूब पठान, रियाज, गुरजीत सिंह और सुखदीप सिंह के आतंकी समूहों के साथ कथित संबंध हैं। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि उनके कब्जे से हथियार और अन्य घटिया सामग्री बरामद की गई है। दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि देश में नार्को-टेरेरिज्म एक्टिविटीज को अंजाम देने के लिए समूह को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) का समर्थन प्राप्त था। ऐसे में दिल्ली पुलिस इन सभी से पूछताछ करने में जुटी है।

National News inextlive from India News Desk