लद्दाख (एएनआई)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख की तीन दिवसीय यात्रा के लिए लेह में हैं। सोमवार को उन्होंने सीमा सड़क संगठन(BRO) द्वारा निर्मित 63 बुनियादी परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दाैरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के कई क्षेत्रों में कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने में बीआरओ की भूमिका को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि देश के विकास में कनेक्टिविटी का बहुत महत्व है। बीआरओ ने देश के कई क्षेत्रों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के पीछे आतंकवाद और सामाजिक-आर्थिक विकास की कमी कुछ मुख्य कारण थे। इस क्षेत्र को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद आतंकवाद की घटनाओं में कमी आई है।

बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए कई कदम उठाए जा रहे

केंद्र द्वारा यहां निवेश लाने और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। मंत्री ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव कराने के लिए लद्दाख के राजनीतिक नेता के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि पीएम मोदी चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में राजनीतिक प्रक्रिया शुरू हो। प्रधानमंत्री पहले ही जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों से बात कर चुके हैं। वह जल्द ही लद्दाख के लोगों से भी बात करेंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आज के हैं ये कार्यक्रम

रक्षा मंत्री का लेह में स्थानीय प्रशासन द्वारा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेगे। इसके बाद शाम करीब 7 बजे लेह में सेना के सैनिकों संग बातचीत करेंगे। रविवार को राजनाथ सिंह ने लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (LAHDC), कारगिल के निर्वाचित प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उन्हें सेना की उत्तरी कमान के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सुरक्षा स्थिति के बारे में भी जानकारी दी गई।

National News inextlive from India News Desk