जेल के उच्च अधिकारी करेंगे सेल परिवर्तन का र्निणय

मुंबई पुलिस के अनुसार अबू जुंदल गुरुवार से भूख हड़ताल पर बैठा है। पुलिस ने ये भी स्पष्ट किया कि कैदी की कोठरी बदलने का फैसला करने का अधिकार जेल के उच्च अधिकारियों के पास है और उनकी सहमति के बाद ही कुछ हो सकेगा। संबंधित जेल के सीनियर ऑफीसर आपस में चर्चा करके ही कोई डिसीजन लेते हैं। ऑर्थर रोड का अंडा सेल विषेश सुरक्षा वाली कोठरी है जहां दुर्दांत अपराधी बाकी कैदियों से अलग रखे जाते हैं। जुंदल भी ऐसा ही शख्स है उसके ऊपर देश के कई शहरों में बम धमाकों की घटनाओं में किसी ना किसी रूप में शामिल होने का आरोप है।

2012 में भारत लाया गया

महाराष्ट्र के बीड़ का रहने वाले जुंदल को साल 2012 में सउदी अरब से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था। उसे दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जुंदल पर भारत में आतंकी गतिविधियों की कथित रूप से साजिश रचने के आधार पर आरोपपत्र दायर किया था। इनमें 26/11 का मुंबई हमला और औरंगाबाद में हथियारों के जखीरे मिलने के आरोप भी शामिल है। महाराष्ट्र में जुंदल पर औरंगाबाद में हथियारों के जखीरा मिलने, 2010 में पुणे के जर्मन बेकरी में विस्फोट और नासिक पुलिस अकादमी पर हमले की साजिश रचने में शामिल होने का आरोप हैं।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk