- कचहरी ब्लास्ट की नौंवी बरसी पर नम हुई सभी की आंखें, कचहरी की सुरक्षा को लेकर असंतुष्ट दिखे वकील

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

कचहरी बम ब्लास्ट की नौंवी बरसी पर बुधवार को वकीलों की आंखें फिर नम हो गई। पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अबतक मामले का पर्दाफाश नहीं किए जाने पर वकीलों ने आक्रोश जताया और कचहरी की सुरक्षा के लिए पुख्ता कदम उठाने की मांग की। ब्लास्ट में जान गंवाने वाले अधिवक्ता भोला सिंह की याद में सिविल कोर्ट परिसर स्थित घटनास्थल पर और ब्रह्मा प्रकाश शर्मा व बुधिराज वर्मा की याद में कलक्ट्रेट परिसर स्थित घटनास्थल पर शहीद स्मारक का अनावरण सेंट्रल बार एसोसिएशन द्वारा कराया गया। सेंट्रल व बनारस बार एसोसिएशन ने घटनास्थल पर दिवंगत अधिवक्ताओं के सम्मान में माल्यार्पण कर दीप व कैंडल जलाया।

की गई सभा

वकीलों ने दोनों घटनास्थलों पर सभा कर श्रद्धांजलि दी और मामले की अब तक की विवेचना पर सवाल उठाया। उन्होंने अबतक बरती गई लापरवाही के जिम्मेदारों को चिह्नित कर कार्रवाई करने के साथ वास्तविक आतंकवादियों की पहचान कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। ब्लास्ट में गंभीर रूप से जख्मी वशिष्ठ नारायण मिश्र को सभा के दौरान बनारस बार अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ने पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रभारी जिला जज पीके शर्मा, एडीजे अश्वनी दुबे, सेंट्रल बार अध्यक्ष विवेक शंकर तिवारी, महामंत्री दुर्गा प्रसाद, बनारस बार अध्यक्ष के अलावा महामंत्री नित्यानंद राय, अशोक प्रिंस, प्रभुनाथ पांडेय, संजय दाढ़ी, चंद्रमा सिंह, ब्रजेश मिश्र, ओपी पांडेय, शिवानंद सिंह, घनश्याम सिंह, जयनाथ मिश्र आदि शामिल थे। वहीं ब्लास्ट की बरसी पर सीओ कैंट राजकुमार यादव के नेतृत्व में बम निरोधक दस्ता व डाग स्क्वायड ने कचहरी परिसर में जांच अभियान चलाया। चप्पे-चप्पे की जांच करने के साथ आने जाने वालों की तलाशी भी ली गई। कहीं से कोई अप्रिय वस्तु नहीं मिली। मेटल डिटेक्टर भी दुरुस्त कराए गए।