श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आज आतंकवादियाें और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों के मुताबिक पुलवामा के कामराजीपोरा गांव के एक बाग में आतंकवादियों के होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दाैरान आतंकवादियों द्वारा गोलियां चलाने के बाद देखते ही देखते तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया और दो सैनिक घायल हो गए।अधिकारयाें के मुताबिक मुठभेड़ में घायल सुरक्षाकर्मियों को सेना के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उनमें से एक ने दम तोड़ दिया। हालांकि इस दाैरान सुरक्षाबलों को एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल हुई और एक आतंकवादी को मार गिराया। अधिकारियों ने कहा मुठभेड़ स्थल से एक एके राइफल और कुछ हथगोले मिले हैं। इन्हें कब्जे में ले लिया गया है।
हिजबुल मुजाहिदीन के मॉड्यूल का पर्दाफाश किया
वहीं मारा गया आतंकी किस समूह का है अभी इसका पता नहीं चल पाया है। वहीं इससे पहले मंगलवार को सुरक्षाबलों ने सीमा पार से उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा में हथियारों की तस्करी के हिजबुल मुजाहिदीन के मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था। रविवार को भी जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। पुलिस ने कहा था कि कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के सिघनपोरा इलाके में एक घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया था। रविवार तड़के यह तलाशी अभियान तब एक मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने बलों की एक सर्च टीम पर गोलीबारी की थी।

National News inextlive from India News Desk