श्रीनगर (एएनआई)। मुंबई आतंकी हमलों की 12वीं एनिवर्सिरी और जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव से पहले आतंकवादियों ने गुरुवार को श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में स्थित एचएमटी क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया। यह हमला केंद्र शासित प्रदेश में डीडीसी चुनाव के पहले चरण से पहले हुआ है। जम्मू कश्मीर में चुनाव 28 नवंबर से 19 दिसंबर के बीच आठ चरणों में आयोजित किए जाएंगे और मतों की गिनती 22 दिसंबर को होगी।
बड़े हमले की योजना बना रहे आतंकी
इससे पहले 19 नवंबर को सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के नगरोटा मुठभेड़ में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े चार आतंकवादियों को निष्प्रभावी कर दिया था। मुकेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, जम्मू क्षेत्र ने कहा कि यह संभव है कि वे बड़े हमले की योजना बना रहे है। और केंद्र शासित प्रदेश में डीडीसी चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk