- परिवहन विभाग

- लॉकडाउन में समाप्त होने वाले प्रशिक्षु धारकों का ही बनेगा स्थाई लाइसेंस

- दोबारा नहीं लगेगी फीस, मोबाइल पर मिलेगी आवेदन निरस्त होने की सूचना

संभागीय परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रथम चरण में सिर्फ स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस ही बनेंगे। लॉकडाउन के दौरान समय सीमा (छह माह की अवधि) समाप्त करने वाले प्रशिक्षु ड्राइविंग लाइसेंस का ही स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस बनेगा। लाइसेंस कब से बनने शुरू होंगे यह अभी तय नहीं हो पाया है।

नई व्यवस्था के तहत जिन प्रशिक्षु ड्राइविंग लाइसेंस धारकों ने स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है, उनका आवेदन निरस्त हो जाएगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल पर निरस्तीकरण का मैसेज पहुंच जाएगा। टेस्ट का समय लेने के लिए अभ्यर्थियों को परिवहन विभाग के पोर्टल सारथी-4 पर फिर से आवेदन करना होगा। संभागीय परिवहन अधिकारी भीम सेन सिंह के अनुसार अभी प्रक्रिया शुरू नहीं नहीं हुई है लेकिन तैयारी चल रही है। पहले चरण में स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस ही बनाए जाएंगे।